मिर्जाचौकी हाट की बंदोबस्ती 13.5 लाख में, मंडरो हाट की बोली मेरी मुर्मू ने जीती

– करण बने मिर्जाचाैकी हाट 13,लाख 50 हजार में हुई बंदोबस्ती
– मेरी मुर्मू बनी मंडराे हाट की बोली। 1लाख 25 हजार मैं हुई बंदोबस्ती

साहिबगंज, 18 मार्च 2025 – जिला परिषद सभागार में मंगलवार को डीडीसी सतीश चंद्रा के नेतृत्व में हाट बाजारों की डाक बंदोबस्ती का आयोजन किया गया। इस दौरान सकरीगली, मिर्जाचौकी और मंडरो हाट बाजार की बंदोबस्ती संपन्न हुई।

मिर्जाचौकी हाट बाजार के लिए बोली की शुरुआत 3.65 लाख रुपये से हुई, जहां 22 राउंड तक चली तीव्र प्रतिस्पर्धा के बाद कुमार करण ने 13.5 लाख रुपये की सबसे ऊंची बोली लगाकर बंदोबस्ती अपने नाम की

सकरीगली हाट बाजार की न्यूनतम बोली 1.85 लाख रुपये तय की गई थी, जिसमें अंततः कुमार करण ने ही 1.92 लाख रुपये की सबसे ऊंची बोली लगाकर यह हाट बाजार भी अपने नाम किया

 

वहीं, मंडरो हाट बाजार की न्यूनतम बोली 1.18 लाख रुपये रखी गई थी। यहां मेरी मुर्मू ने 1.25 लाख रुपये की सर्वाधिक बोली लगाकर मंडरो हाट बाजार की लेसी बनने का गौरव प्राप्त किया

इस अवसर पर जिला परिषद उपाध्यक्ष सुनील यादव, कार्यपालक पदाधिकारी अनिल कुमार, जिला अभियंता रामाकांत सहित कई अधिकारी एवं स्थानीय लोग उपस्थित थे।