बरहेट में बाबा गाजेश्वरनाथ धाम पहुंचे दो जिलों के एसपी, पूजा कर पाया आत्मिक शांति का अनुभव

साहेबगंज : बरहेट स्थित बाबा गाजेश्वरनाथ धाम में गुरुवार को एक खास धार्मिक दृश्य देखने को मिला, जब साहेबगंज एसपी अमित कुमार सिंह और गोड्डा एसपी मुकेश कुमार ने बाबा भोलेनाथ की पूजा-अर्चना की। दोनों अधिकारियों ने मंदिर परिसर में पहुंचते ही श्रद्धा के साथ जलाभिषेक और विशेष पूजा संपन्न की।

मंदिर के पुरोहित ने विधिवत पूजा संपन्न कराई, जिसमें दोनों एसपी के साथ अन्य पुलिस अधिकारी भी शामिल हुए। पूजा के उपरांत शिवगादी प्रबंध समिति की ओर से दोनों पुलिस अधीक्षकों को मोमेंटो और अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान मंदिर परिसर में सादगी और श्रद्धा का वातावरण बना रहा।

पूजा के बाद बातचीत में दोनों अधिकारियों ने कहा कि इस दिव्य स्थान पर आकर और बाबा भोलेनाथ की पूजा कर उन्हें आत्मिक शांति का अनुभव हो रहा है। बाबा गाजेश्वरनाथ धाम का प्राकृतिक सौंदर्य और आध्यात्मिक वातावरण बेहद मनोहारी है, जिसने मन को शांति और ऊर्जा से भर दिया।

इस अवसर पर महगामा एसडीपीओ चंद्रशेखर आजाद, बरहरवा एसडीपीओ नितिन खंडेलवाल, राजमहल एसडीपीओ विमलेश कुमार त्रिपाठी, साहेबगंज एसडीपीओ किशोर तिर्की, बरहेट थाना प्रभारी पवन कुमार, शिवगादी प्रबंध समिति के अध्यक्ष रूपक कुमार साहा सहित कई अन्य अधिकारी और गणमान्य लोग उपस्थित रहे। पूजा-अर्चना के इस आयोजन ने पुलिस महकमे और आमजन के बीच सौहार्द और विश्वास के सेतु को और मजबूत किया।

Advertisements
Ad 7