‘सफाई अपनाओ, बीमारी भगाओ’ अभियान का समापन

साहिबगंज नगर परिषद ने ‘सफाई अपनाओ, बीमारी भगाओ’ अभियान का समापन स्वास्थ्य शिविर और नुक्कड़ नाटक के साथ किया

साहिबगंज : नगर विकास एवं आवास विभाग, झारखंड सरकार के निर्देश पर पूरे जुलाई माह तक चलाए गए ‘सफाई अपनाओ, बीमारी भगाओ’ अभियान का समापन मंगलवार को साहिबगंज नगर परिषद में स्वास्थ्य जांच शिविर और जनजागरूकता कार्यक्रमों के साथ हुआ। 31 जुलाई को आयोजित समापन कार्यक्रम में नगर परिषद सभागार में सभी कर्मियों की निशुल्क स्वास्थ्य जांच कराई गई। शिविर में कर्मियों ने न सिर्फ अपनी स्वास्थ्य जांच कराई, बल्कि चिकित्सकों से दवा और स्वास्थ्य परामर्श भी प्राप्त किया।

नगर परिषद के प्रशासक अभिषेक कुमार सिंह और नगर प्रबंधक बीरेश कुमार की देखरेख में यह शिविर सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। चिकित्सकीय टीम में डॉक्टर सुलभ सुमन सहित प्रदीप बोबोंगा, राहुल कुमार, अमरजीत कुमार, गुलरेज आलम, राज कमल, शांति मुर्मू, बसंती बेसरा, प्रिंस दीपक और शिव कुमार हरि शामिल रहे।

स्वास्थ्य शिविर के अलावा गांधी चौक, पटेल चौक, रेलवे स्टेशन परिसर और गोडावड़ी हटिया में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से आम लोगों को सफाई और स्वच्छता के महत्व के प्रति जागरूक किया गया। इन नाटकों ने स्वच्छता के प्रति जनमानस में सकारात्मक संदेश देने का काम किया।

प्रशासक अभिषेक कुमार सिंह और नगर प्रबंधक बीरेश कुमार ने मौके पर उपस्थित नागरिकों और कर्मियों से अपील की कि वे सफाई को केवल सरकारी अभियान न मानें, बल्कि इसे अपने जीवन का हिस्सा बनाएं। उन्होंने कहा कि साफ-सुथरा वातावरण न केवल स्वस्थ जीवन की कुंजी है, बल्कि सामाजिक और मानसिक शांति का भी आधार है।

इस पूरे अभियान के दौरान नगर परिषद की ओर से सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने, कचरा प्रबंधन को प्रभावी करने और नागरिकों को जागरूक करने की दिशा में लगातार प्रयास किए गए। अभियान ने नगर क्षेत्र में साफ-सफाई की स्थिति में सुधार लाने के साथ ही नागरिकों को अपनी जिम्मेदारी का अहसास भी कराया।

Advertisements
Ad 7