उपायुक्त ने खरना पर्व में लिया हिस्सा, छठ मैया से की जिले की सुख-शांति की कामना

बोकारो। लोक आस्था के महान पर्व छठ के दूसरे दिन रविवार को पूरे जिले में श्रद्धा और भक्ति का अद्भुत संगम देखने को मिला। इस अवसर पर उपायुक्त अजय नाथ झा, पुलिस अधीक्षक हरविंदर सिंह और एसडीओ चास प्रांजल ढांडा ने भी छठ महापर्व की भावना के साथ सहभागी बनकर खरना पूजा में हिस्सा लिया। अधिकारियों ने पारंपरिक विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर जिलेवासियों की खुशहाली, सुरक्षा, शांति और समृद्धि की प्रार्थना की।

खरना पूजा के उपरांत आयोजित प्रसाद वितरण समारोह में उपायुक्त ने श्रद्धालुओं के साथ बैठकर सादगीपूर्ण प्रसाद—खीर, रोटी और गुड़—का सेवन किया। उन्होंने कहा कि छठ केवल एक धार्मिक अनुष्ठान नहीं बल्कि सामाजिक अनुशासन, स्वच्छता, समानता और एकता का प्रतीक है।

अजय नाथ झा ने कहा कि छठ पर्व हमें प्रकृति के प्रति आभार जताने का अवसर देता है। सूर्य, जल और वायु जैसे जीवनदायी तत्वों की पूजा के माध्यम से यह पर्व पर्यावरण संरक्षण का भी संदेश देता है। उन्होंने लोगों से अपील की कि छठ घाटों पर साफ-सफाई बनाए रखें और प्लास्टिक का उपयोग बिल्कुल न करें।

उन्होंने बताया कि प्रशासन की ओर से छठ महापर्व को शांतिपूर्वक, स्वच्छ और सुरक्षित वातावरण में संपन्न कराने के लिए सभी आवश्यक व्यवस्था की गई है। जलाशयों की सफाई, लाइटिंग, सुरक्षा व्यवस्था और चिकित्सा सेवाओं की विशेष निगरानी की जा रही है ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

पूरे जिले में खरना पर्व श्रद्धा और भक्ति के साथ संपन्न हुआ। विभिन्न पूजा स्थलों पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी रही। माहौल पूरी तरह से भक्ति, अनुशासन और आस्था से भरा रहा, जहां सूर्य देव की आराधना और छठ मैया के जयघोष से पूरा जिला गूंज उठा।

Advertisements
Ad 7