बोकारो 4 अक्टूबर 2024: वेदांता ई एस एल स्टील लिमिटेड ने अपने सियालजोरी, बोकारो स्थित प्लांट परिसर में एवं आस पास के ग्रामीण क्षेत्रों में ” स्वच्छता ही सेवा” अभियान के तहत विभिन्न पहल की है। ज्ञात हो को इस अभियान की घोषणा भारत सरकार ने स्वच्छ भारत अभियान की 10वीं वर्षगांठ मनाने के लिए की है।
सरकारी पहलों के अनुरूप
स्वच्छता ही सेवा अभियान, 17 सितंबर 2024 को शुरू हुआ जो ‘स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता’ थीम पर केंद्रित है और एक स्थायी और स्वस्थ वातावरण बनाने में स्वच्छता और सामुदायिक भागीदारी के महत्व पर जोर देता है। इस अभियान का उद्देश्य स्वच्छता के बारे में जागरूकता बढ़ाना और वृक्षारोपण जैसे जिम्मेदार पर्यावरणीय आयामों को प्रोत्साहित करना है।
स्वच्छता पर ध्यान
हाल में ही इन उद्देश्यों के अनुरूप, वेदांता ई एस एल के कर्मचारियों ने प्राथमिक विद्यालय, अलकुशा में स्वच्छता और वृक्षारोपण अभियान में स्वेच्छा से भाग लिया। लगभग 50 वेदांता ई एस एल कर्मचारियों के शामिल करने के अलावा, इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों, शिक्षकों और प्रतिष्ठान के सदस्यों को स्कूल के वातावरण की सफाई और हरियाली में भागीदारी के लिए प्रेरित करना था। मूल विचार पर्यावरण चेतना को बढ़ावा देना, स्वच्छता में सुधार करना और नागरिक जिम्मेदारी को बढ़ावा देना था जो स्कूल और आसपास के समुदाय दोनों के लिए फायदेमंद होगा।
अलकुशा प्राथमिक विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों ने स्वच्छता की शपथ ली तथा पर्यावरण को हरा-भरा बनाने का प्रण लिया। जिसमें मुख्य अतिथि फिलमून बिलुंग (जिला विकास प्रबंधक, नाबार्ड) तथा रोहित रजक (मुखिया, अलकुसा पंचायत), बबलू चौबे (सामाजिक कार्यकर्ता, मधुनिया पंचायत), सुश्री श्यामली मिंज (सीएचआरओ, ईएसएल स्टील लिमिटेड), अमल घोष (निदेशक, विस्तार विकास परियोजना, ई एस एल) तथा कुणाल दरिपा (प्रमुख सीएसआर ई एस एल स्टील लिमिटेड) शामिल थे। इस आयोजन में “एक पेड़ माँ के नाम” वृक्षारोपण अभियान के तहत विद्यालय प्रांगण व आसपास 100 से अधिक पौधे लगाए गए।
संयंत्र परिसर के अंदर पहल
वेदांता ई एस एल स्टील के कई कर्मचारियों ने स्वच्छता नारे, प्रश्नोत्तरी और पोस्टर प्रतियोगिता में भाग लिया तथा कई ने प्लॉकिंग नामक एक अनूठी सामुदायिक पैदल यात्रा में भाग लिया। प्लैंकिंग के दौरान लोग अपने रास्ते में पड़े कूड़े को उठाते हुए चलते हैं – यह एक ऐसा संयोजन है जिसने 100 देशों को प्रभावित किया है क्योंकि यह मार्ग की सफाई करते समय अधिक कैलोरी जलाने में मदद करता है। साथ ही, उपस्थित लोगों ने स्वच्छता और पर्यावरण चेतना पर स्वच्छता शपथ ली।
स्वच्छता के प्रति प्रतिबद्धता
सीएसआर प्रमुख कुणाल दरिपा ने संयंत्र और उसके आसपास स्वच्छता ही सेवा अभियान की पहल पर कहा, “हम वेदांता ई एस एल में स्वच्छता में दृढ़ता से विश्वास करते हैं। इससे पहले हमने अपने सभी कर्मचारियों – चाहे वे विभागाध्यक्ष हों या कर्मचारी हों में इस अभ्यास को विकसित करने के लिए कई पहल की थीं और अब यह फलदायी हो रहा है। स्वच्छता अब वेदांता ई एस एल संस्कृति का हिस्सा है और हमें इस पर गर्व है।
वेदांता ई एस एल स्टील लिमिटेड के बारे में
झारखंड के बोकारो जिले के सियालजोरी गांव में स्थित, वेदांता ई एस एल स्टील लिमिटेड स्टील उत्पादों का एक प्रमुख निर्माता है। कंपनी 2.5 मिलियन टन प्रति वर्ष (एमटीपीए) की क्षमता वाला एक ग्रीनफील्ड एकीकृत स्टील प्लांट संचालित करती है, जो पिग आयरन, बिलेट्स, टीएमटी बार, वायर रॉड और डक्टाइल आयरन पाइप सहित कई तरह के उत्पादों का उत्पादन करती है। यह प्लांट कड़े पर्यावरण मानकों का पालन करता है और विश्व स्तरीय उत्पाद और सेवाएँ देने के लिए अंतर्राष्ट्रीय विशेषज्ञता और समाधानों का लाभ उठाता है।