48 घंटे बाद भी ऐश पौंड से छाई की ट्रांसपोर्टिंग ठप, खेतों में पहुंची छाई, ग्रामीण कर रहे विरोध

बोकारो थर्मल ः बोकारो थर्मल के नूरी नगर स्थित डीवीसी के ऐश पौंड से सोमवार को 48 घंटे बाद भी छाई ट्रांसपोर्टिंग का कार्य आरंभ नहीं किया जा सका है। आजसू के सांसद प्रतिनिधि जितेंद्र यादव द्वारा रविवार की रात्रि ओवरलोड को लेकर हाईवा से छाई ट्रांसपोर्टिंग ठप आंदोलन को हटा लेने के बाद भी ट्रांसपोर्टरों के द्वारा छाई ढुलाई का कार्य आरंभ नहीं किया गया। इस संबंध में बताया जाता है कि डीवीसी के ऐश पौंड से वर्तमान में छाई ले जाकर भारतमाला परियोजना के तहत बोकारो से रांची नेशनल हाईवे निर्माण कार्य में गिराया जा रहा था.भारतमाला परियोजना (ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे) बोकारो से रांची भाया दुलमी प्रखंड (पोटमदगा, बेयांग,कुल्ही,पुत्रिडीह) के निर्माण कार्य में छाई ढुलाई हो रहा है। पिछले दिनों एक सप्ताह तक लगातार हो रही बारिश के कारण उक्त स्थानों पर गिराया गया सारा छाई धान के खेतों सहित अन्य खेतों में बह जाने से किसानों के खेत की फसल नष्ट हो गई। छाई उड़ने से वन्य जीवों पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। साथ ही आसपास निवास कर रहे ग्रामीणों को सांस लेने में दिक्कत हो रही है। उक्त गांवों के ग्रामीणों ने इसे अविलंब रोकने एवं नुकसान हुई फसल का मुआवजा देने के पश्चात कार्य आरंभ करने की मांग के साथ ही ट्रांसपोर्टिंग का कार्य बंद करवा दिया है। ग्रामीणों ने गिरिडीह के सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी से मिलकर डीवीसी के फ्लाई ऐश पर रोक लगाने एवं कंपनी से मुआवजा दिलवाने की मांग की थी। मांग पूरा होने तक ओवरलोड छाई ढुलाई के कार्य को बंद रखने की भी मांग की थी।

अंडरलोड चलने पर भाड़ा बढ़ाने की मांग कर रहें हैं वाहन मालिक

दूसरी ओर डीवीसी के ऐश पौंड से छाई लेकर जाने वाले हाईवा मालिकों ने ओवरलोड हाइवा को अंडरलोड ले जाने पर हाईवा का भाड़ा बढ़ाने की मांग छाई का उठाव करनेवाले संवेदक से की है। वाहन मालिकों ने सोमवार को कहा कि भाड़ा कम होने के बाद भी ओवरलोड चलकर इसे पूरा किया जाता था, परंतु उसी रेट पर अंडरलोड चलने पर उन्हें नुकसान सहना पडे़गा। वाहन मालिकों ने इसको लेकर भाड़ा बढ़ाने की मांग की है।
ऐश बल्कर टैंकरों को ग्रामीणों ने रोका
डीवीसी बोकारो थर्मल पावर प्लांट से ड्राई ऐश लेकर जाने वाले ऐश बल्कर टैंकों को सोमवार को बोकारो थर्मल-कथारा स्थित डीवीसी ओवरब्रिज के उस पार बोड़िया बस्ती के ग्रामीणों ने ओवर लोड के कारण वाहनों को रोक कर विरोध जताया। ग्रामीणों के द्वारा ऐश बल्कर टैंकरों को रोककर वाहनों की जांच को लेकर बोकारो डीटीओ को बुलाने की मांग पर अड़ गये थे। ग्रामीणों का कहना था कि ओवर लोडिंग परिचालन के कारण सड़क तो खराब होती है वहीं छाई सड़क पर गिरने के कारण दुर्घटनाएं भी घटती रहती हैं। वाहनों को रोकने वाले ग्रामीणों में राजीव महतो, रंजीत विश्वकर्मा, जलेश्वर महतो, मनोज महतो, बासुदेव महतो, बबलू तुरी, सोनू आलम, सचिन तुरी, संतोष महतो, लक्ष्मण महतो, कामेश्वर महतो, पंपू महतो सहित कई ग्रामीण मौजूद थे।
अवैध वसूली पर दबंगई को लेकर हा रही है राजीनीति
बोकारो थर्मल थाना क्षेत्र में दो स्थानों पर डीवीसी के ऐश ले जाने वाले वाहनों को अलग-अलग स्थानों पर रोककर दबंगई दिखाकर अवैध वसूली का कार्य किया जा रहा है। अवैध वसूली पर दबंगई के वर्चस्व को लेकर नुकसान डीवीसी को उठाना पड़ रहा है। डीवीसी के ऐश पौंड से छाई की ट्रांसपोर्टिंग पर वर्चस्व बनाने एवं अवैध वसूली को लेकर ओवरलोडिंग का कारण बताकर ऐश ढुलाई के कार्य को रोक दिया गया है। आरोप है कि उसी पार्टी के स्थानीय नेताओं सहित प्रखंड एवं जिला के कुछ नेताओं द्वारा पार्टी के नाम पर वसूली की जा रही थी। पार्टी के नेता को जब जानकारी हुई तो उन्होंने कार्य ही बंद करवा दिया। पार्टी के स्थानीय नेताओं एवं प्रखंड एवं जिला के नेता ने ड्राई ऐश लेकर जानेवाले वाहनोें को भी सोमवार से रोक दिया। बताया जाता है कि उक्त वाहनों से ड्राई ऐश लेकर जानेवाली कंपनी के द्वारा पार्टी के ही नेता को मैनेज के एवज में राशि का भुगतान किया जाता था।

Leave a Reply