बोकारो ः मिथिला अकेडमी पब्लिक स्कूल के छात्रों ने 12वीं बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। विज्ञान संकाय( साइंस) के दृष्टि परमार (93.8%), आध्या झा (93.2 %), दक्ष उपाध्याय (90.6 %), जूली कुमारी (90%), दिव्या कुमारी (86.6 %), ऋषिका आर्या ( 86.6 %), ओम गुप्ता( 86.4%), खुशी रानी (84.2%), उपमा लता (82.8%), सृष्टि दुबे (81%) अंक प्राप्त किए। वहीं, वाणिज्य संकाय के छात्रों का रिजल्ट शत प्रतिशत रहा, जिसमें मानस्वी कुमारी (93.6 %), दिव्या पांडे (91.4%), माही कुमारी (87.8 %), कोमल सिंह ने (84.4%) अंक प्राप्त किए।
10वीं बोर्ड परीक्षा में भी छात्रों का उत्कृष्ट प्रदर्शन रहा। इसमें दिनेश कुमार महतो (94.6%), सुहानी (91.6%), अंबर मुस्तफा (90.8%), संजीव कुमार ( 91%) अंजरुल हक (91.4%) के साथ उत्तीर्ण रहे।
विद्यार्थियों के इस प्रदर्शन पर विद्यालय के चेयरमैन हरिमोहन झा, अध्यक्ष अनिल कुमार (मिथिला सांस्कृतिक परिषद), महासचिव नीरज चौधरी, अविनाश कुमार झा, सचिव पीके झा चंदन, प्रधानाचार्य अशोक कुमार पाठक एवं सभी सदस्यों ने संयुक्त रूप से बच्चों को बधाई दी एवं उज्जवल भविष्य की कामना की।