बोकारो ः केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 10वीं एवं 12वीं के परीक्षा परिणाम में सरस्वती शिशु विद्या मंदिर 9/डी के भैया-बहनों का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा। कक्षा दशम के परीक्षा परिणाम में रॉकी कुमार 95% के साथ प्रथम, चंदन कुमार 93% के साथ द्वितीय एवं अनुभव सिंह 91.4% के साथ तृतीय स्थान पर रहे। वहीं, द्वादश के विज्ञान संकाय में रिया कुमारी 88% अंकों के साथ प्रथम, विनीता कुमारी 83.40% अंकों के साथ द्वितीय एवं सुमन 77.4% अंकों के तृतीय स्थान पर रहीं। वाणिज्य संकाय में ऋषि ठाकुर 86.6% अंकों के साथ प्रथम, अनीशा रानी 69% अंकों के साथ द्वितीय एवं सूरज कुमार 65.4% अंकों के तृतीय स्थान पर रहे।
विद्यालय प्रबंध कारिणी समिति के सचिव रंजन कुमार कर्ण ने सभी भैया-बहनों के सफलतम परीक्षा परिणाम हेतु शुभकामनाएं दीं। विद्यालय के प्रधानाचार्य राजेंद्र कामत एवं परीक्षा प्रमुख हेमंत मंडल ने संयुक्त रूप से प्रदर्शन की सराहना करते हुए बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की तथा इसी प्रकार जीवन पथ पर आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया।