बोकारो थर्मल ः बोकारो थर्मल स्थित डीवीसी हॉस्पिटल में सोमवार को नर्सिंग दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर हॉस्पिटल में कार्यरत समस्त नर्सो द्वारा दीप प्रज्वलित कर एवं केक काटकर नर्सिंग दिवस मनाया गया। नर्सिंग दिवस के मौके पर हॉस्पिटल के डीजीएम हेल्थ डॉ एसके झा द्वारा सभी नर्सो को उपहार प्रदान कर उन्हें सम्मानित किया गया।
डीवीसी मजदूर संघ के सचिव राजदेव र्सिह एवं संयुक्त सचिव शाहिद इकराम द्वारा भी सभी नर्सों को उपहार प्रदान कर सम्मानित किया गया। मौके पर मुख्य रूप से रोज मेरी, सीला एमआर, विमला एफ ठाकुर, संगीता कुमारी, पी टीवी राज, कुमारी अर्चना, सुषमा खलखो, पार्वती कुमारी, रूपा महतो सहित डॉ संगीता रानी, डॉ संजय कुमार, डॉ प्रकाश नायक, कार्यालय अधीक्षक, एएम कैफी एवं सभी अस्पताल कर्मी उपस्थित थे।