बोकारो ः ज्येष्ठ पूर्णिमा, विश्व योग दिवस व विश्व संगीत दिवस पर सेक्टर 4 एफ स्थित सूर्य मंदिर में भजन संध्या का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में वरिष्ठ संगीतज्ञ श्याम कुमार, रमेन्द्र नारायण दुबे, ए पंडित, अरुण पाठक व सुनीता श्रीवास्तव ने भजन प्रस्तुत कर वातावरण में भक्तिरस का संचार कर दिया। गायिका सुनीता श्रीवास्तव ने भजमन राम चरण सुखदाई,.. व जय रघुनंदन जय सियाराम… सुनाकर भजन संध्या की शुरुआत की। गायक अरुण पाठक ने राग अड़ाना पर आधारित भक्ति गीत राधिके तूने बंसुरी चुराई…, मिथिला वर्णन- अपन मिथिला के गाथा हम सुनू एखने सुनाबै छी… , राम लखन सन पाहुन जिनकर सीता सनक जकर बेटी… व मैथिली नचारी बाबा नेने चलियौ हमरो अपन नगरी… की सुमधुर प्रस्तुति से सभी को भक्ति रस से सराबोर कर दिया।
वरिष्ठ गायक रमेन्द्र नारायण दुबे ने राग भूपाली पर आधारित भजन प्रभु जी तुमसे नेह करौं… व निराला की रचना सरस्वती वंदना वीणा वादिनी वर दे…, वरिष्ठ गायक श्याम कुमार ने जौनपुरी राग पर आधारित हरि बिन तेरो कौन सहाई… व गुरु नानक की रचना जगत में झूठी देखी प्रीत… की भावपूर्ण प्रस्तुति की। कार्यक्रम में तबले पर पं. शिव पूजन मिश्र व मनोज कुमार पांडेय ने संगति की। भजन संध्या के पूर्व सत्यनारायण भगवान की पूजा की गयी। इस अवसर पर भास्कर सेवक समिति के सी बी मिश्र, पुजारी निशांत कुमार मिश्र, शंकर पांडेय, बिपिन बिहारी श्रीवास्तव आदि उपस्थित थे।