चंद्रपुरा ः दामोदर घाटी निगम, (डीवीसी) चंद्रपुरा ताप विद्युत केंद्र के ऑफिसर्स क्लब में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर शुक्रवार की देर संध्या योग, परिचर्चा, ध्यान एवं गायन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ महाप्रबंधक सह- परियोजना प्रधान मनोज कुमार ठाकुर ने कहा कि सफल जीवन जीने के लिए योग अत्यंत जरूरी है। योग, परिचर्चा, ध्यान एवं गान विहंगम सृजन से मनुष्य को जोड़ता है। उन्होंने योग शिक्षक दीपक कुमार महतो और संगीत गायक प्रमोद कुमार, अनुराग गिरि की कला की प्रशंसा की और कहा कि ऐसे कार्यक्रम से लोग मानसिक रूप से स्वस्थ होते हैं और अपने दिनचर्या के कार्यों को सफलतापूर्वक संपन्न करते हैं। उन्होंने उपस्थित लोगों से नियमित योग करने और शारीरिक तथा मानसिक रूप से स्वस्थ होकर परिवार, समाज और संस्थान की सेवा करने की अपील की। कार्यक्रम मे श्री ठाकुर की माताजी शैल्य ठाकुर ने भी भक्ति गीत गाकर लोगों को मोहित किया। समारोह को संबोधित करती हुई श्री ठाकुर की धर्मपत्नी श्रीमती भव्या ठाकुर ने योग के गुण पर चर्चा की और लोगों से अपील की कि वे नियमित रूप से योगाभ्यास करें।
समारोह में वरिष्ठ महाप्रबंधक (मानव संसाधन) डी सी पांडेय, महाप्रबंधक अविजीत घोष, उप महाप्रबंधक संजीव कुमार, दिलीप कुमार, महावीर ठाकुर, दीपक कुमार, आर आर ओझा, हरि मुकुंद प्रजापति, आर पी सिंह, सत्येंद्र कुमार, ललन प्रसाद गुप्ता, राजकुमार चौधरी, सूर्य कुमार दलाई, रविंद्र कुमार, अजय कुमार, विजय कुमार, अक्षय कुमार श्रीवत्स, मोहम्मद साबिर हुसैन आदि शामिल थे।