बेहतर सेवा कार्य के लिए बोकारो रक्तवीर परिवार हुआ सम्मानित

बोकारो ः रक्तदान के क्षेत्र में बोकारो की अग्रणी संस्था बोकारो रक्तवीर परिवार को एक बार पुन: बेहतर सामाजिक कार्य के लिए पश्चिम बंगाल के आसनसोल में राष्ट्रीय सम्मान समारोह में आमंत्रित कर सम्मानित किया गया। आसनसोल के महादेव सेवा फाउंडेशन की तरफ से संस्थापक शिवम भगत एवं उनकी संस्था के द्वारा पूरे भारत से रक्तवीर एवं रक्त वीरांगनाओं को आमंत्रित किया गया। बोकारो से बोकारो रक्तवीर परिवार संस्था की ओर से संस्थापक अध्यक्ष संजय शर्मा एवं विनय कुमार इस कार्यक्रम में सम्मलित हुए।

इस सम्बन्ध में संस्था के संजय शर्मा ने बताया कि बांग्लादेश युद्ध के नायक एवं देश के सपूत कर्नल हेम सिंह शेखावत जी के हाथों से सम्मान प्राप्त करना अपने आप में गौरवान्वित करने वाला पल था, जिससे सीना चौड़ा हो गया। वहीँ, संस्था के सचिव विनय कुमार ने कहा कि हमारी संस्था बोकारो रक्तवीर परिवार समाज के लिए हर दिन जरूरतमंदों को रक्त मुहैया कराती है एवं लोगों को जागरूक कर उनसे रक्तदान करवाती है।इस तरह के सम्मान से संस्था के सदस्यों में नई ऊर्जा का संचार होता है और ज्यादा जिम्मेदारी से समाज के प्रति कार्य करने का हौसला बढ़ता है।