बोकारो ः गोमिया विधायक डॉ लंबोदर महतो ने झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र के दूसरे दिन सहारा इंडिया में निवेश व जमा की राशि का भुगतान करने का मामला उठाया। उन्होंने यह मामला शून्य काल में उठाया।
उन्होंने कहा कि राज्य भर के लाखों उपभोक्ताओं के द्वारा सहारा इंडिया में लगभग 500 अरब रुपए से ज्यादा का निवेश व जमा किया गया, जिसकी परिपक्वता अवधि पूरी होने के बावजूद सहारा इंडिया के द्वारा राशि का भुगतान नहीं किया जा रहा है। इसके कारण कई उपभोक्ता आत्महत्या करने को विवश हो रहे हैं, जबकि सहारा की सहकारी समितियों का भुगतान का आदेश दिल्ली उच्च न्यायालय ने दिया है। साथ ही, ऐसा आदेश सेंट्रल सेंट्रल रजिस्ट्रार ऑफ को-ऑपरेटिव सोसाइटी द्वारा भी दिया गया है। इसके बावजूद सहारा समूह भुगतान नहीं कर रहा है, जो दिल्ली उच्च न्यायालय के आदेश का उल्लंघन है।
उन्होंने सदन के माध्यम से राज्य सरकार से झारखंड प्रदेश में सहारा इंडिया के उपभोक्ता के निवेश व जमा की राशि का भुगतान कराने को लेकर शीघ्र जरूरी कदम उठाने पर जोर दिया।