चुनाव प्रचार छोड़ गर्भवती महिला की मदद के लिए अस्पताल पहुंचे राजा पीटर के कार्यकर्ता

तमाड़ : तमाड़ विधानसभा में चुनाव प्रचार के दौरान एक घटना ने मानवता और सेवा का एक अनोखा उदाहरण पेश किया। पूर्व मंत्री राजा पीटर के समर्थकों और उनकी महिला टीम के कार्यकर्ताओं ने चुनावी प्रचार से अधिक प्राथमिकता एक गर्भवती महिला की मदद करने को दी, जो प्रसव पीड़ा में सड़क किनारे बैठी थी। राजा पीटर के समर्थक नंदा देवी, नूरजहां बेगम, और दिपी सान्डिल, जो गांव-गांव में घूमकर राजा पीटर के लिए समर्थन जुटा रही थीं, सालगाडीह पेंड़ाईडीह केनल रूट पर सुंदर नगर के पास पहुंचीं, जहां एक गर्भवती महिला और उसके पति को सड़कों की दुर्दशा और संसाधनों के अभाव के कारण अस्पताल नहीं पहुंच पा रहे थे।

स्थिति की गंभीरता को भांपते हुए, महिला कार्यकर्ताओं ने चुनाव प्रचार तुरंत रोक दिया और अपनी गाड़ी में गर्भवती महिला को लेकर तमाड़ अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में आवश्यक प्राथमिक चिकित्सा कराने के बाद, महिला की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे रांची रेफर किया गया। कार्यकर्ताओं ने एंबुलेंस की व्यवस्था कराते हुए आर्थिक मदद भी दी और महिला को सुरक्षित रांची के अस्पताल पहुंचाया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, महिला ने रांची में स्वस्थ पुत्र को जन्म दिया और मां-बच्चा दोनों सुरक्षित हैं। इस घटना के बाद महिला और उसके परिवार ने राजा पीटर की महिला टीम का तहे दिल से आभार जताया।

राजा पीटर ने इस कार्य पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि उन्हें अपने कार्यकर्ताओं पर गर्व है जिन्होंने मानवता का धर्म निभाते हुए चुनाव प्रचार से पहले सेवा को महत्व दिया।

Raja Peter’s workers left election campaign and reached hospital to help pregnant woman

During election campaign in Tamar assembly, an incident presented a unique example of humanity and service. Former minister Raja Peter’s supporters and workers of his women team gave more priority than election campaign to help a pregnant woman, who was sitting on the roadside in labor pain. Raja Peter’s supporters Nanda Devi, Noor Jahan Begum, and Deepi Sandil, who were roaming from village to village to gather support for Raja Peter, reached near Sundar Nagar on Salgadih Pendaidih Canal Route, where a pregnant woman and her husband were unable to reach the hospital due to the poor condition of the roads and lack of resources.

Sensing the seriousness of the situation, the women workers immediately stopped the election campaign and took the pregnant woman in their car to Tamar Hospital. After providing necessary first aid in the hospital, the woman was referred to Ranchi considering her critical condition. The workers arranged for an ambulance and also provided financial help and safely took the woman to the hospital in Ranchi.

According to the information received, the woman gave birth to a healthy son in Ranchi and both mother and child are safe. After this incident, the woman and her family expressed their heartfelt gratitude to Raja Peter’s women team.

Raja Peter expressed happiness over this work and said that he is proud of his workers who, while performing the duty of humanity, gave importance to service before election campaign.