रिपोर्ट : दीपक कुमार
साहिबगंज। तीनपहाड़ थाना क्षेत्र के लोगाई गांव निवासी सुबोल लोहार को उसके ही दामाद ने गोली मारकर घायल कर दिया है। मिली जानकारी के अनुसार सुबोल लोहार का दामाद गंगा राम दास जो थाना क्षेत्र के लोगाई गांव का निवासी है।उधर जानकारी के अनुसार ससुर दामाद के बीच किसी बात को लेकर बीते कई महीनों से विवाद चल रहा था जिसको लेकर रविवार की शाम आरोपी गंगा राम दास ने खेरबन्नी मोड तीनपहाड़ राजमहल मुख्य मार्ग पर हटिया से लौट रहे अपने ससुर सुबोल लोहार को पीछे से गोली मार दी।
इसी बीच गोली की आवाज सुन आसपास के ग्रामीणों ने आरोपी को धर दबोचा। उधर घटना की जानकारी मिलने के बाद तुरंत थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और घायल व्यक्ति को बेहतर इलाज हेतु राजमहल अस्पताल भिजवाया जहां उसका इलाज किया गया। उधर पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है