गिरिडीह। जिले के मधुबन थाना क्षेत्र खड़ी मारुति वैन में अचानक आग लग गई। वाहन में आग लगने से सड़क पर अफरा-तफरी मच गई। लोग इधर उधर भागने लगे। हालांकि घटना की सूचना मिलते ही थाना थाना प्रभारी राजू मुंडा सदल बल घटनास्थल पर पहुंचे। वहीं ग्रामीणों से सहयोग से मारुति वैन में लगी आग पर काफी मशक्कत के बाद काबू पाया गया। मधुबन तनावOपुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार मधुबन थाना क्षेत्र के उत्तर प्रकाश भवन के समीप रविवार की देर शाम मधुबन मुख्य मार्ग पर खड़ी आग लगने के कारण मारुति वैन पूरी तरह जलकर राख हो गई। हालांकि, वाहन मालिक का जानकारी नहीं मिल पाई है।
वहीं प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मारुति वैन को खड़ा कर उसमे गैस रिफिल किया जा रहा था। इसी दौरान वाहन में अचानक आग लग गई। हालांकि घटना मेवमारुति वैन पूरी तरह जल कर राख हो गई।