सहारा से जमाकर्ताओं के पैसे लौटाने की पहल करे सरकार : डॉ लंबोदर महतो

बोकारो ः गोमिया विधायक डॉ लंबोदर महतो ने झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र के पहले दिन आज सहारा में निवेश करने वाले जमाकर्ताओं की जमा राशि का शीघ्र भुगतान करने की मांग को लेकर धरना दिया। उन्होंने यह धरना विधानसभा के प्रवेश द्वार पर दिया। उन्होंने कहा कि झारखंड राज्य के सहारा में निवेश करने वाले जमाकर्ताओं के अरबों रुपए की परिपक्वता राशि/ जमा राशि का अविलंब भुगतान किए जाने की जरूरत है।
उन्होंने कहा कि सहारा में जिन लोगों ने राशि निवेश व जमा किया है, उसका भुगतान किया जाना आवश्यक हो गया है। सहारा में निवेश करने वाले व जमा करने वाले लोग अपनी राशि के भुगतान को लेकर अनेक दरवाजा पर दस्तक दे रहे हैं, बावजूद इसके उन्हें किसी प्रकार की सफलता नहीं मिल रही है। राज्य सरकार को इस मामले में सकारात्मक कार्रवाई करनी चाहिए।