देश में ज्ञान आधारित उद्योगों की ही होगी उन्नति ः ठाकुर
चंद्रपुरा ः दामोदर घाटी निगम (डीवीसी) चंद्रपुरा ताप विद्युत केंद्र में डीवीसी का स्थापना दिवस रविवार को धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। वरिष्ठ महाप्रबंधक सह- परियोजना प्रधान मनोज कुमार ठाकुर ने इकाई 7- 8 के सृजन उद्यान में डीवीसी का झंडा फहराकर झंडे को सलामी दी। इस अवसर पर परियोजना प्रधान श्री ठाकुर ने कहा कि आने वाले समय में ज्ञान आधारित उद्योग ही उन्नति की ओर आगे बढ़ेगा। हम सभी को एक साथ मिलकर नॉलेज बेस्ड काम करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि पिछले 77 सालों में हमारे डीवीसी के पूर्वजों ने अपने अथक प्रयास से डीवीसी को इस मुकाम तक पहुंचाया है। बिना सरकारी आर्थिक मदद के डीवीसी के पूर्वजों के पुरुषार्थ और सकारात्मक पहल पर हम आज इस मुकाम तक पहुंच पाए हैं।
उन्होंने कहा कि डीवीसी एक यूनिक संस्था है। आज हम इस संस्था के उज्जवल भविष्य के लिए एकत्रित हुए हैं और हम सभी दायित्व है कि इस संस्था को आर्थिक रूप से मजबूत कर आने वाली पीढ़ी को सुपुर्द करें। उन्होंने कहा कि निचले तबके के कर्मचारियों से लेकर बड़े तबके के अधिकारी तक के सहयोग के बिना कोई भी संस्था उन्नति की ओर नहीं जा सकती। इसलिए हम सभी एक दूसरे के कार्यों की इज्जत करें और संस्था को उन्नति की ओर ले जाने में सहयोग करें। उन्होंने कहा कि सुरक्षा नियमों का अनुपालन करते हुए हम सभी को काम करना चाहिए। संस्था की उन्नति के लिए प्लांट संचालन के कार्यकलाप में अगर बदलाव की जरूरत है तो बदलाव अवश्य करना चाहिए। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में डीवीसी और मजबूती के साथ आगे बढ़े, इसके लिए हम सभी को आज शपथ लेने की जरूरत है। समारोह में वरिष्ठ महाप्रबंधक रामप्रवेश साह, महाप्रबंधक अविजीत घोष, उप महाप्रबंधक संजीव कुमार, दिलीप कुमार, राजीव रंजन ओझा, के एम प्रियदर्शी, सुजीत कारक, हरि मुकुंद प्रजापति, सत्येंद्र कुमार, एल पी गुप्ता, कंचन अस्मिता टोप्पो, अजय सतीश टोप्पो, संजीत कुमार, परविंद कुमार, राजकुमार चौधरी, संजीव कुमार, आकांक्षा राज, अक्षय कुमार, बद्रीनारायण राठिया आदि उपस्थित थे। समारोह का संचालन राजकुमार चौधरी ने किया।
स्थापना दिवस के अवसर पर यहां के छाई तालाब के पास बड़े पैमाने पर डीवीसी के अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा पौधारोपण किया गया। डीवीसी प्रबंधन द्वारा डीवीसी जमा 2 विद्यालय में उपेंद्र नारायण पांडेय मेमोरियल अवार्ड का आयोजन किया गया। इसके पूर्व बीती संध्या यहां के ऑफिसर्स क्लब में जीवन और तनाव प्रबंधन पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में चिकित्सकों ने डीवीसी के अधिकारियों और कर्मचारियों को तनाव रहित जीवन जीने के लिए प्रेरित किया।