बिहार के बाढ़ पीड़ितों की सहायता को रवाना हुई बीएसएल कर्मियों की टीम

 
बोकारो ः इस्पात उत्पादन के साथ-साथ बोकारो इस्पात परिवार सामाजिक कार्यों में भी हमेशा अग्रणी रहा है। इस कड़ी को आगे बढ़ाते हुए बीएसएल के सीआरएम -1, 2 एवं 3 की टीम ने मुख्य महाप्रबंधक दीपक राय के नेतृत्व में बुधवार को बिहार बाढ़ पीड़ितों की सहायता एवं राहत हेतु आवश्यक सामग्री एवं सहयोग राशि इकठ्ठा किया। बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए आगे आए सीआरएम विभाग के कर्मियों ने अपने सहकर्मी मनोज कुमार दीन को बाढ़ पीड़ितों की सहायता हेतु सामग्रियों और सहयोग राशि सहित बिहार रवाना किया। इस अवसर पर उपस्थित सीआरएम विभाग के अधिकारियों एवं कर्मियों ने ऐसे नेक कार्यों के लिए आगे भी सहयोग करने का संकल्प लिया।