विद्यालय में छात्रा रोशनी कुमारी के नामांकन पर विवाद

चंद्रपुरा के दुग्दा पंचायत स्थित सरकारी स्कूल, दुग्दा कोल वाशरी में रोशनी कुमारी नाम की एक छात्रा के नामांकन को लेकर विवाद सामने आया है। एक महीने पहले रोशनी ने आठवीं कक्षा में दाखिला लिया था, लेकिन अब स्कूल की प्रिंसिपल शरनजीत कौर का कहना है कि रोशनी की ट्रांसफर सर्टिफिकेट (टीसी) में कुछ गड़बड़ी है। इस कारण उसे स्कूल आने से रोका जा रहा है।

रोशनी ने अपनी समस्या पंचायत के मुखिया रूनम शर्मा और चंदन सिंह जी के सामने रखी। दोनों ने मिलकर शिक्षा विभाग से मामले की जांच की मांग की है।

सरकारी स्कूलों के प्रिंसिपल की ऐसी मनमानी अगर जारी रही, तो ‘स्कूल रूआर 2024, बैक टू स्कूल’ जैसी योजनाओं की सफलता पर सवाल खड़ा हो सकता है। हर बच्चे को पढ़ाई का अधिकार है और इस अधिकार का हनन किसी भी स्थिति में नहीं होना चाहिए।