स्वस्थ शिशु ही भविष्य के स्वस्थ नागरिक ः डिंपल कौर
बोकारो ः रोटरी क्लब चास की ओर से गुरुवार को मातृत्व एवं शिशु स्वास्थ्य पर चंदनकियारी के कोरोमटांड़ स्थित चेतना महिला स्वास्थ्य केंद्र में एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। क्लब के अध्यक्ष बिनोद चोपड़ा ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में मातृ एवं शिशु रूग्णता तथा बाल कुपोषण आदि कई गंभीर समस्याएं हैं, जिनके लिए ग्रामीण आबादी को जागरूक करना बेहद आवश्यक है। कार्यक्रम की संयोजक डिंपल कौर ने कहा कि कार्यक्रम में अच्छे पोषण के महत्व को समझाया गया। डिंपल ने कहा कि स्वस्थ शिशुओं से ही भविष्य का स्वस्थ नागरिक तैयार होता है। प्रख्यात स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ अनुपमा वर्मा ने गर्भवती महिलाओं एवं प्रसव के पश्चात होने वाली समस्याओं के निराकरण पर विस्तृत रूप से समझाया। डॉ अनुपमा ने गर्भवती महिलाओं को मातृत्व को सुरक्षित बनाने में पौष्टिक आहार, आयरन एवं विटामिन सहित स्वास्थ्य संबंधी जानकारी देते हुए नवजात शिशु के लिए स्तनपान के महत्व को भी विस्तार रूप से समझाया।
रोटरी क्लब चास के सचिव मुकेश अग्रवाल ने कहा कि रोटरी, माता और शिशुओं के स्वास्थ्य में सुधार के लिए अभियान बनाकर ऐसे जागरूकता कार्यक्रम करती रहेगी। मुकेश ने बताया की 100 महिलाओं के लिए प्रोटीन पाउडर, आयरन टेबलेट एवं डी वार्मिंग टैबलेट का वितरण किया गया। उपस्थित महिलाओं को अल्पाहार भी कराया गया।
संचालिका लिंडसे बार्न ने महिलाओं और बच्चों के स्वास्थ्य एवं पोषण के प्रति जागरूक करने के लिए रोटरी क्लब चास की प्रशंसा करते हुए कहा अभी भी ग्रामीण क्षेत्रों में कुपोषण बहुत बड़ी समस्या है। कार्यक्रम का संचालन संजय बैद ने किया। पूर्व अध्यक्ष अमन मल्लिक ने भी अपने विचार रखे। धन्यवाद ज्ञापन डॉ परिंदा सिंह ने किया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में पूजा बैद, ऋतु अग्रवाल, ललिता चोपड़ा, माधुरी सिंह, सूमी सलूजा, डॉ पुष्पा, डॉ कोमल, शैल रस्तोगी, पूर्वी केजरीवाल, मनप्रीत कौर, ज्योति अग्रवाल, हरबंस सिंह, चनप्रीत सिंह, प्रकाश केजरीवाल, विजय अग्रवाल, अमन मल्लिक, प्रेम शंकर सिंह, संजय रस्तोगी, मंजीत सिंह, नरेंद्र सिंह का विशेष योगदान रहा।