मुफ्त की सीमेंट से हुआ था 88 लाख का सड़क-सुदृढ़ीकरण

मुफ्त की सीमेंट से हुआ था 88 लाख का सड़क-सुदृढ़ीकरण
साढ़े तीन महीने में ही जवाब देने लगी मजबूती, गिट्टियां उखड़ीं

गोमिया (बोकारो) ः गोमिया प्रखंड मुख्यालय के समीप राजा राम होटल से लेकर मूनलाइट चौक तक लगभग एक हजार मीटर लंबी मुख्य पीसीसी पथ का सुदृढ़ीकरण का कार्य मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना की मद से 88 लाख रुपये की लागत से किया गया है। सड़क सुदृढ़ीकरण का कार्य लगभग साढे तीन माह पूर्व ही किया गया है। इसके निर्माण कार्य में नियमों को ताक पर रखकर नॉट फॉर सेल का सीमेंट खपाया गया है, साथ ही अन्य घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया गया है। इस वजह से कुछ ही दिनों में पुरे सड़क में गिट्टी के दांत बाहर निकल आए हैं, जगह-जगह गड्ढे हो गए हैं। संवेदक द्वारा मानक के अनुरूप निर्माण कार्य नहीं किए जाने पर अब बरसात में इस सड़क की दुर्दशा साफ साफ झलक रही है। स्थानीय लोगों ने अनियमितता के इस मामले की गहन जांच करते हुए कार्रवाई की मांग की है।
 
सांसद-विधायक ने किया था शिलान्यास
उल्लेखनीय है कि इस सड़क से होकर एक घनी आबादी का आवागमन होता है। ससबेडा, खंभरा समेत आईईएल के कॉलोनीवासियों के आने-जाने की मुख्य सड़क है। साथ ही प्रखंड की 36 पंचायतों के ग्रामीण इसी सड़क से होकर प्रखंड मुख्यालय पहुंचते हैं। बीते माह 12 फरवरी को इस सड़क के निर्माण कार्य का शिलान्यास सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी व विधायक डॉ लंबोदर महतो ने किया था। हैरानी वाली बात यह है कि प्रखंड मुख्यालय को जोड़ने वाली इस सड़क में प्रखंड व अंचल कार्यालय के पदाधिकारियों समेत अनुमंडल व जिला स्तरीय प्रशासनिक पदाधिकारियों का भी आवागमन होता है। इसके बावजूद इस सड़क के निर्माण कार्य में संवेदक द्वारा काफी अनियमितता बरती गई है और इस पर ध्यान देने की जरूरत न तो क्षेत्र के जनप्रतिनिधि समझते और न ही प्रशासन के अधिकारी।