नगर स्तरीय अंतरविभागीय अभिसरण समन्वय समिति की बैठक सम्पन्न

■ आवश्यकतानुसार सभी केंद्रों में चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य कर्मियों के रिक्त पदों को भरने का निर्णय लिया गया…

बोकारो :- आज दिनांक 26 जुलाई 2024 को चास नगर निगम के सभागार में अपर नगर आयुक्त श्री अनंत कुमार की अध्यक्षता एवं सिविल सर्जन सह मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी के संयुक्त अध्यक्षता में नगर स्तरीय अंतरविभागीय अभिसरण समन्वय समिति की समीक्षा बैठक सम्पन्न। बैठक के दौरान शहरी क्षेत्र के मलिन बस्तियों में शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, आयुष्मान आरोग्य मंदिर, पॉली क्लिनिक एवं अटल क्लिनिक द्वारा दी जा रही स्वास्थ्य सेवाओं पर चर्चा की गई एवं आवश्यकता के अनुसार सभी केंद्रों में चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य कर्मियों के रिक्त पदों को भरने का निर्णय लिया गया। साथ ही विभिन्न विभागों के द्वारा आपसी समन्वय स्थापित कर शहरी क्षेत्र के लोगो हेतु विभिन्न स्वास्थ्य, पोषण, शिक्षा, पेयजल व आवास की सुविधाओं को कैसे प्रदान किया जाये, इस पर गहन चर्चा की गयी।

मौके पर डी.आर.सी.एच.ओ डॉ सेलिना टुडू, ए.सी.एम.ओ डॉ एच.के. मिश्रा, सिटी डाटा प्रबंधक NUHM, बोकारो जेनरल अस्पताल से ACMO डॉ. वर्षा घाणेकर, NULM नगर अभियान प्रबंधक, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी चास, डब्ल्यू.एच.ओ. से डॉ शालीन एस.एम.ओ., पी.एस.आई. इंडिया के राज्य प्रतिनिधि नीलेश कुमार एवं सुनील कुमार तथा जिला प्रबंधक मंजूरुर खान, पाथ NGO सहित विभिन्न विभागों जैसे नगर निगम, महिला एवं बाल विकास/ICDS तथा शिक्षा विभाग के प्रतिनिधि उपस्थित थे।