– अपर नगर आयुक्त चास के निदेशानुसार की गई कार्रवाई
शनिवार को प्रशासक-सह-अपर नगर आयुक्त,चास नगर निगम श्री अनंत कुमार के निदेशानुसार डीएवाई-एनयूएलएम (DAY-NULM) के एसयूएसवी (SUSV) घटक के तहत गरगा पुल समीप, सिटी स्टाइल के बगल में स्थित नवनिर्मित वेंडिग जोन में 19 पथ विक्रेताओं को निगम सभागार में बैठक कर “पहले आओं – पहले पाओं” के तर्ज पर स्थान आवंटित किया गया।
उक्त वेंडिग जोन में प्रकाश, पंखा, शौचालय, गार्ड आदि की सुविधाएं पथ विक्रेताओं को दी जाएगी।
सहायक नगर आयुक्त प्रियंका कुमारी द्वारा आवंटित पथ विक्रेताओं को कल से ही अपना व्यवसाय वेंडर जोन में करने का निर्देश दिया। साथ ही, यत्र – तत्र फुटपाथ पर व्यवसाय करने से मना किया गया हैं, आवंटित स्थल पर ही स्थायी रूप से सम्मान पूर्वक व्यवसाय करने को कहा।
शेष 07 सीट के लिए फुटपाथ विक्रेता आवेदन नगर मिशन प्रबंधक के पास कर सकते हैं।
मौके पर नगर मिशन प्रबंधक, सामुदायिक संगठनकर्ता चास नगर निगम आदि उपस्थित थे।