महिला समिति बोकारो ने मनाया 60वां स्थापना दिवस समारोह

– छात्र-छात्राओं की सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने सबका मन मोहा
बोकारो ः महिला समिति, बोकारो का 60वां स्थापना दिवस समारोह मानव संसाधन विभाग के ज्ञानार्जन एवं विकास विभाग के मुख्य प्रेक्षागृह में मनाया गया। समारोह का आयोजन समिति की अध्यक्षा श्रीमती अनिता तिवारी के नेतृत्व में हुआ। इस अवसर पर बीएसएल के निदेशक प्रभारी बीरेंद्र कुमार तिवारी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। अन्य अतिथियों में संयंत्र के अधिशासी निदेशक एवं मुख्य महाप्रबंधकगण, डीआईजी (सीआईएसएफ) दिग्विजय कुमार सिंह, महिला समिति बोकारो की उपाध्यक्ष एवं अन्य सदस्य उपस्थित थे।
समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि बीएसएल के निदेशक प्रभारी श्री तिवारी तथा अधिशासी निदेशकों के दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। समारोह में महिला समिति के सुरभि और स्वावलंबन केंद्र के लगभग 32 कर्मी तथा समिति द्वारा संचालित दो विद्यालय, बाल मंदिर व सौरभ शिशु मंदिर के 19 छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां पेश कीं। सांस्कृतिक कार्यक्रम की पहली प्रस्तुति गणेश आवाहन रही। गढ़वाली नृत्य, विवाह महोत्सव, समूह गान, झारखंड नृत्य, आजादी की पुकार आदि प्रस्तुतियों ने सबका मन मोह लिया।  कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहा महिला समिति गीत, जिसे समिति की उप सचिव श्रीमती ऋचा प्रियदर्शिनी द्वारा कलमबद्ध किया गया तथा प्रसेनजीत ने धुन बनाया। इसके लिए उन्हें निदेशक प्रभारी तथा अध्यक्ष, महिला समिति द्वारा सम्मानित भी किया गया। इस गीत को समिति की सदस्याओं ने स्वरबद्ध किया।
महिला समिति की अध्यक्षा श्रीमती अनिता तिवारी ने अपने उद्बोधन में समिति की प्रमुख गतिविधियों से सभी को अवगत कराया तथा बीएसएल द्वारा मिले सहयोग के लिए आभार प्रकट किया। मुख्य अतिथि श्री तिवारी ने अपने संबोधन में नगर की कल्याणकारी संस्था महिला समिति के कार्यकलापों की सराहना करते हुए कहा कि सामाजिक उत्थान के कार्यो में यह संस्था बेहतरीन कार्य कर रही है। उन्होंने महिला समिति के योगदान को प्रेरणात्मक बताते हुए उन्हें भविष्य में भी सामाजिक उत्थान के कार्यों को जारी रखने का संदेश दिया। कार्यक्रम का संचालन सांस्कृतिक सचिव श्रीमती श्वेता कुमार ने तथा धन्यवाद ज्ञापन समिति की सचिव श्रीमती बंदना झा ने किया। 
कार्यक्रम की सफलता में समिति की उपाध्यक्षा श्रीमती निशा श्रीवास्तव, श्रीमती मोनिका रंगानी, श्रीमती इति रथ, श्रीमति प्रीति शरण, कोषाध्यक्ष रीता रानी, स्वावलंबन प्रभारी कुमुद कुमारी, सुरभि प्रभारी अभिरुचि प्रिया, पुष्पा भारतीय, अनीशा झा, प्रीति, आशा, जया, समिता ने अपना बहुमूल्य योगदान दिया।