Bokaro: गुरु गोबिंद सिंह एजुकेशनल सोसायटीज टेक्निकल कैंपस, बोकारो की असिस्टेंट प्रोफेसर (कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग) एवं बीसीए-बीबीए कार्यक्रम की समन्वयक, श्रीमती अपूर्वा सिन्हा को बेस्ट टीचर अवार्ड 2024 से सम्मानित किया जाएगा। यह प्रतिष्ठित पुरस्कार उन्हें 13-14 सितंबर, 2024 को मुजफ्फरपुर इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में आयोजित होने वाले आई. एस. टी. ई. सेक्शन फैकल्टी कन्वेंशन एंड सेमिनार के दौरान प्रदान किया जाएगा।
कैंपस के निदेशक डॉ. प्रियदर्शी जरुहार ने जानकारी दी कि प्रो. सिन्हा का चयन आई. एस. टी. ई. के मापदंडों के आधार पर किया गया है, जिसमें उनके शोध कार्य, संस्थान के विकास में योगदान और शैक्षणिक प्रबंधन को प्रमुखता दी गई है। संस्थान के अध्यक्ष श्री तरसेम सिंह और सचिव श्री सुरेंद्र पाल सिंह ने इस सम्मान के लिए प्रो. अपूर्वा सिन्हा को हार्दिक बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
यह पुरस्कार प्रो. सिन्हा की शैक्षणिक उत्कृष्टता और उनके समर्पण का प्रमाण है, जो न केवल संस्थान बल्कि विद्यार्थियों के विकास में उनके योगदान को भी दर्शाता है।