स्फूर्ति, आपसी सामंजस्य और लक्ष्य पर केंद्रित रहना सिखाता है खेल ः हरभजन सिंह
बोकारो। बच्चों को खेल में आगे आना चाहिए। आज के दौर में मोबाइल पर समय नष्ट करने से बेहतर है कि बच्चे आउटडोर गेम्स में अधिकाधिक भाग लें। यह न केवल उन्हें शारीरिक और मानसिक स्फूर्ति प्रदान करता है, बल्कि आपसी सामंजस्य और लक्ष्य पर केन्द्रित रहना भी सिखाता है। यह कहना है पूर्व ओलंपियन एवं झारखंड बास्केटबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष हरभजन सिंह का। श्री सिंह मंगलवार को डीपीएस बोकारो की मेजबानी में शुरू हुई चार दिवसीय सीबीएसई क्लस्टर- 3 अंतर विद्यालय बास्केटबॉल प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि बच्चे देश का भविष्य हैं और उनसे काफी उम्मीदें हैं। वे खेल के क्षेत्र में अपने भारतवर्ष का नाम विश्वपटल पर रोशन करें। बास्केटबॉल संघ की ओर से उन्होंने प्रतिभावान खिलाड़ियों के हुनर को निखारने और समुचित मंच प्रदान करने का भी भरोसा दिलाया।
इसके पूर्व, मुख्य अतिथि श्री सिंह सहित सम्मानित अतिथि अंतरराष्ट्रीय साइक्लिस्ट एवं स्पेशल ओलंपिक के ऑफिशियल सतबीर सिंह सहोता, सीबीएसई पर्यवेक्षक संतोष कुमार एवं डीपीएस बोकारो के प्राचार्य डॉ. ए एस गंगवार ने डॉ. राधाकृष्णन सहोदया स्कूल कॉम्प्लेक्स से संबद्ध विभिन्न विद्यालयों की प्राचार्यों की उपस्थिति में प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। दीप-प्रज्जवलन से समारोह का उद्घाटन हुआ, जबकि सीबीएसई एवं डीपीएस बोकारो के झंडोत्तोलन तथा गुब्बारे उड़ाकर उत्साहपूर्ण माहौल में खेल की शुरुआत की गई। अपने संबोधन में प्राचार्य डॉ. गंगवार ने सभी प्रतिभागी टीमों एवं अभ्यागत अतिथियों का स्वागत करते हुए प्रतियोगिता की रूपरेखा पर प्रकाश डाला। वसुधैव कुटुम्बकम के सिद्धांत की दिशा में विद्यालय की प्रतिबद्धता व्यक्त करते हुए उन्होंने प्रतिभागियों को बेहतर प्रदर्शन की शुभकामनाएं दीं। सीबीएसई के पर्यवेक्षक संतोष कुमार ने प्रतियोगिता के सफल आयोजन की शुभकामना व्यक्त की तथा प्रतिभागियों को खेल-भावना के साथ खेलने का संदेश दिया।
समारोह की शुरुआत में छात्राओं ने सुमधुर स्वागत गान सरगम की धुन पे नाचे… तथा विद्यालय की हेडगर्ल ऋद्धिमा कौशल ने स्वागत भाषण प्रस्तुत किया। इसके बाद रंग-बिरंगे परिधानों में सजे प्राथमिक इकाई के बच्चों ने आकर्षक व जोशीली मास ड्रिल के जरिए प्रतियोगिता की थीम जज़्बा, जुनून और जीत को जीवंत रूप में प्रस्तुत कर सबकी भरपूर सराहना पाई। तदुपरांत झारखंड-बिहार के विभिन्न विद्यालयों से पहुंचीं 121 प्रतिभागी टीमों ने मार्च-पास्ट प्रस्तुत किया। समारोह का संचालन मोहित, शिप्रा, अदित्रि एवं अनुष्का तथा धन्यवाद ज्ञापन उप खेल सचिव शीतल राजपूत ने किया। वहीं, खेल सचिव सिद्धांत त्रिपाठी ने प्रतिभागियों को खेल भावना एवं अनुशासन के साथ प्रतिभागिता की शपथ दिलाई।
समारोह में सीबीएसई के तकनीकी प्रतिनिधि प्रियरंजन कुमार सिंह सहित स्थानीय शिक्षाविदों में चिन्मय विद्यालय के प्राचार्य सूरज शर्मा, जीजीपीएस- 5 के प्राचार्य सोमेन चक्रवर्ती, जीजीपीएस चास के प्राचार्य अभिषेक कुमार, एमजीएम हायर सेकेंडरी स्कूल के प्राचार्य फादर डॉ. जोशी वर्गीस, आदर्श विद्यालय के प्राचार्य रंजीत कुमार, एआरएस पब्लिक स्कूल के प्राचार्य विश्वजीत पात्रा, राजेन्द्र प्रसाद पब्लिक स्कूल के प्राचार्य मुकेश कुमार, रेनबो पब्लिक स्कूल के प्राचार्य विपुल कुमार तथा एआरएस पब्लिक स्कूल के निदेशक लाल बाबू आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
रांची, बोकारो, जमशेदपुर और धनबाद की टीमों ने अपने मैच जीते
मुख्य अतिथि द्वारा प्रतियोगिता के औपचारिक आरंभ की घोषणा के बाद मैचों का सिलसिला शुरू हुआ। उद्घाटन मैच में अंडर-19 आयुवर्ग के बालिका वर्ग में शारदा ग्लोबल स्कूल, रांची ने श्री अय्यप्पा पब्लिक स्कूल, बोकारो को 23-02 तथा बालक वर्ग में चिन्मय विद्यालय बोकारो ने डीएवी धुर्वा रांची को 29-03 अंकों के अंतर से हराया। इसके अलावा, समाचार लिखे जाने तक प्राप्त परिणाम के अनुसार, अंडर- 14 बालिका वर्ग में धनबाद पब्लिक स्कूल ने माउंट लिट्रा पब्लिक स्कूल बेगूसराय को 16- 0, बोकारो पब्लिक स्कूल ने धनबाद पब्लिक स्कूल को 32-0, अंडर- 19 बालिका वर्ग में डीपीएस रांची ने आर्मी स्कूल रांची को 23-04, अंडर- 17 बालिका वर्ग में लेडी केसी मेमोरियल रांची ने श्री अयप्पा पब्लिक स्कूल बोकारो को 14-02 अंकों से परास्त किया। जबकि, अंडर- 14 बालक वर्ग में संत मैरी इंग्लिश स्कूल जमशेदपुर ने नोट्रेडेन एकेडमी, मुंगेर तथा जवाहर विद्या मंदिर, रांची ने क्रिएन मेमोरियल हाई स्कूल, गया के विरुद्ध वॉकओवर में जीत दर्ज कर अगले चक्र में प्रवेश किया। सभी खिलाड़ियों ने जोशो-खरोश और दमखम का परिचय दिया। प्रतियोगिता में लगभग 1200 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। 27 सितंबर को प्रतियोगिता का समापन होगा।