चास नगर निगम द्वारा जीजीएसईएस टेक्निकल कैंपस में ‘स्वच्छता ही सेवा’ जागरुकता कार्यक्रम आयोजित

बोकारो | 27 सितंबर 2024: चास नगर निगम द्वारा गुरु गोबिंद सिंह एजुकेशनल सोसायटीज टेक्निकल कैंपस, बोकारो में ‘स्वच्छता ही सेवा’ जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में एसिस्टेंट म्युनिसिपल कमिश्नर जयपाल सिंह मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहे, जबकि सिटी मैनेजर संतोष कुमार और मेघनाद चौधरी के साथ पी.आई.यू. टीम के सदस्य शिव शंकर सिन्हा, बिनोद कुमार, प्रकाश कुमार गोप और आकिब हुसैन भी उपस्थित थे।

 

कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से हुई, जिसके बाद कालेज निदेशक डा. प्रियदर्शी जरुहार ने मुख्य अतिथि जयपाल सिंह को पुष्प-गुच्छ और शाल देकर सम्मानित किया। मुख्य वक्ता श्री सिंह ने अपने संबोधन में स्वच्छता के महत्व को रेखांकित करते हुए महात्मा गांधी के आदर्शों का स्मरण कराया। उन्होंने स्वच्छता पर आधारित एक स्वरचित गीत भी प्रस्तुत किया और अपने जीवन-संघर्ष के अनुभव साझा किए।

सिटी मैनेजर मेघनाद चौधरी ने छात्रों के बीच स्वच्छता पर एक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया, जिसमें विजेताओं को मुख्य अतिथि के हाथों सम्मानित किया गया। इस दौरान एसिस्टेंट म्युनिसिपल कमिश्नर जयपाल सिंह ने सभा को स्वच्छता की शपथ भी दिलाई। कार्यक्रम का समन्वयन डा. ए. पी. बर्णवाल ने किया और मंच संचालन छात्राओं हृत कुमारी और फातिमा द्वारा किया गया।

कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ, जिसके बाद कैंपस में वृक्षारोपण का आयोजन भी किया गया। इस अवसर पर संस्थान के अध्यक्ष श्री तरसेम सिंह और सचिव श्री सुरेंद्र पाल सिंह ने सभी को बधाई दी।