बोकारो 19 अप्रैल 2024। दामोदर घाटी निगम ( डी वी सी ) के अध्यक्ष श्री एस सुरेश कुमार ( भा प्र से ) ने कहा कि दामोदर घाटी निगम देश में गुणवत्ता युक्त बिजली उत्पादन – वितरण और उपभोक्ताओं के समस्या का समाधान के लिए हमेशा तत्पर है।
श्री कुमार आज यहां डीवीसी के विद्युत उपभोक्ताओं के साथ वार्तालाप में कहा कि उपभोक्ताओं की उचित सलाह पर हम उचित कार्रवाई करने के लिए प्रयासरत हैं। डीवीसी उत्तम बिजली उत्पादन, समाज और राष्ट्र के हित में कार्य करने के लिए पूर्ण प्रयासरत है। डीवीसी कमांड एरिया में विद्युत उत्पादन के लिए विस्स्तातारीकरण और सामाजिक कार्य करने के लिए कटिबंध है।
सदस्य तकनीकी श्री एम रघुराम ने कहा कि डीवीसी उपभोक्ताओं को 24 घंटा बिजली उपलब्ध कराने के लिए प्रयासरत है । इसके लिए हमें देश के लोगों के सहयोग की जरूरत है। डीवीसी के पास वर्तमान समय में पर्याप्त मात्रा में कोयला है।
डीवीसी विद्युत उत्पादन और वितरण में देश में अग्रणी भूमिका निभा रहा है। सदस्य सचिव जॉन मथाई ने कहा कि दामोदर घाटी निगम देश और विदेश में विद्युत की आपूर्ति कर रहा है । भारत की आजादी के बाद से ही देश और समाज की उन्नति के लिए डीवीसी महत्वपूर्ण भूमिका निभाया है। उन्होंने कहा कि डीवीसी विद्युत उत्पादन के साथ – साथ शिक्षा , स्वास्थ्य सहित समाज की उन्नति के लिए अग्रसर रहा है। देश की उन्नति के लिए हम सभी को एक साथ मिलकर काम करने की जरूरत है।
सदस्य वित्त श्री अरूप सरकार ने डीवीसी के कार्य प्रणाली पर विस्तृत प्रकाश डाला और कहा कि डीवीसी का उत्थान देश और समाज के उत्थान से जुड़ा हुआ संस्था है। डीवीसी आर्थिक और सामाजिक रूप से देश और समाज को समृद्धशाली बनाने के लिए सक्षम है । डीवीसी वर्तमान में कई परियोजनाओं पर कार्य कर रहा है । आने वाले समय में डीवीसी विद्युत उत्पादन सहित अन्य सामाजिक कार्यों को सफल बनाने में अग्रणी भूमिका निभाएगा।
डी वी सी के अध्यक्ष श्री एस सुरेश कुमार ने उत्तम विद्युत उपभोक्ता के रूप में कोलकाता करवाईड , मैयहर एलवाइज, सुंदरम स्टील प्राइवेट लिमिटेड और सियाजी इंडस्ट्रीज के प्रतिनिधियों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया।
समारोह में सैकड़ो विद्युत उपभोक्ताओं ने भाग लिया और डीवीसी के कार्यकलापों की भूरी भूरी प्रशंसा की.
कार्यपालक निदेशक वित्त श्री संजीव श्रीवास्तव आदि ने भी समारोह के संबोधन में डीवीसी के कार्य प्रणाली पर विशेष प्रकाश डाला और उपभोक्ताओं से आग्रह किया कि वे एक दूसरे के पूरक बने । समारोह में कार्यपालक निदेशक श्री दिनेश कुमार सिंह, राजेश कुमार, अंजनी दबे , सुभाष सिंह , मनोज कुमार ठाकुर , अविजीत घोष, राजीव रंजन सिंहा आदि उपस्थित थे। समारोह का संचालन सर्वजीत सिंह और अरविंद कुमार ने किया।