पुत्र द्वारा स्वतन्त्रता सेनानी सीताराम साह का प्रतिमा-अनावरण

पटना : रविवार को स्वतन्त्रता सेनानी सीताराम साह जी के 129वे जन्मदिन पर उनका तथा उनकी पत्नी स्वर्गीय दशहरी देवी जी का प्रतिमा-अनावरण उनके पुत्र डॉ राजेंद्र प्रसाद रॉय के कर कमलों द्वारा सीताराम दशहरी देवी राजेंद्र सुधा ट्रस्ट भवन में सम्पन हुआI

उक्त अवसर पर ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ राजेंद्र प्रसाद रॉय ने उनकी जीवनी पर प्रकाश डालते हुए बतलाया कि जब देश स्वतंत्र हुआ और स्वतंत्रता आंदोलन में जो लोग जेल गए उन्हें पेंशन देने की बात हुई तो सीताराम जी ही एक मात्र ऐसे आंदोलनकारी तथा जेल जाने वाले व्यक्ति थे जिन्होंने पेंशन लेने से यह कहते हुए इन्कार कर दिया कि मैं अपनी माँ की सेवा का शुल्क लूँ ऐसा कपूत नहीं बन सकताI

सीताराम राजेंद्र प्रसाद रॉय कॉलेज के प्राचार्य अजय कुमार ने बतलाया कि सन् 1980 में उनके पुत्र डॉ राजेंद्र प्रसाद रॉय ने उनके नाम पर सीताराम राजेंद्र प्रसाद कॉलेज की स्थापना भी की थी जो विगत 44 वर्षो से सफलता पूर्वक सरकारी मान्यता के साथ 42 कट्ठा भूमि पर फतेहपुर पटना में चल रहा हैI

उक्त अवसर पर वरीय लक्ष्मण कुमार ने बतलाया कि जिस प्रकार एस. आर.पी. कॉलेज विगत 44 वर्षों से लाखों छात्र एवं छात्राओं को उत्तम शिक्षा प्रदान कर इंजीनियर, डॉक्टर, वैज्ञानिक, आई.ए.स. , आई.पी.एस बनाने में सफलता प्राप्त की है, उसी प्रकार से सीताराम दशाहरी देवी राजेन्द्र सुधा ट्रस्ट समाज सेवा के कार्य में कृतिमान स्थापित करेगा। इस अवसर पर डॉ बैजनाथ सिंह, कृष्णा कुमार, अमलेश कुमार, डा.रमाशंकर, बबीता कुमारी, निशा रश्मी वर्मा, अजीत कुमार, गुंजन कुमार दास, सुधीर कुमार वर्मा, मोहित कुमार, शशि कुमार ने भी अपने विचार व्यक्त किए।

Leave a Reply