साइंस में 97.6 प्रतिशत अंक लाकर साक्षी प्रिया, तो कॉमर्स में 96.4 फीसदी अंक के साथ श्रीकृति रही अव्वल
बोकारो ः सीबीएसई 12वीं बोर्ड की परीक्षा में दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस) बोकारो के विद्यार्थियों ने एक बार पुनः शानदार प्रदर्शन करते हुए अपनी मेधाविता का परचम लहराया। इस परीक्षा में विज्ञान संकाय की छात्रा साक्षी प्रिया ने सर्वाधिक 97.6 प्रतिशत अंक लाकर अव्वल स्थान प्राप्त किया। 97 प्रतिशत अंक के साथ तमन्ना रे एवं 95.8 फीसदी अंक लाकर रितिका साहा एवं सायन कर्माकर ने तृतीय स्थान हासिल किया। इसी प्रकार, कॉमर्स संकाय में श्रीकृति केडिया (96.4 प्रतिशत) ने सर्वाधिक अंक हासिल किया।
उल्लेखनीय है कि उक्त परीक्षा में विद्यालय के कुल 441 विद्यार्थी शामिल हुए थे। परिणाम शत-प्रतिशत रहा और सभी परीक्षार्थी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए। 19 विद्यार्थियों को 95 प्रतिशत व इससे अधिक तथा 139 को 90 प्रतिशत व इससे ज्यादा अंक मिले। 340 बच्चों को 80 प्रतिशत व इससे अधिक तथा 407 को 75 प्रतिशत व इससे अधिक अंक मिले। जबकि, कुल 29 विद्यार्थियों ने विभिन्न विषयों में शत-प्रतिशत अंक हासिल किए।
विज्ञान संकाय के सर्वश्रेष्ठ 10 विद्यार्थियों में साक्षी प्रिया (97.6 प्रतिशत), तमन्ना रे (97 प्रतिशत), रितिका साहा, सायन कर्माकर (95.8 प्रतिशत), आयुष कुमार पांडे, संकल्प सिंह, सौम्यदीप मंडल, लिजा सिंह (95.4 प्रतिशत), भूमि श्रीवास्तव, हर्ष अचरा, रुचि प्रिया (95.2 प्रतिशत), प्राची चटर्जी, आयुष्मान दत्ता, सुष्मित कुमार सिंह (95 प्रतिशत), दिव्यांशु जायसवाल, अभिषेक कुमार सिंह, रयान सिंह, पौलम कुंडू, अभिनव राज, कामरीन फातिमा, अनमोली सिंह, इप्सा, ईशान आलोक (94.8 प्रतिशत), मोहित कुमार, हर्षवर्द्धन, प्रियांशु कुमार सिंह, यश्वी सिंह (94.6 प्रतिशत), अक्षिता पाठक (94.2 प्रतिशत), श्रेया सुमन व अनीशा प्रिया (94 प्रतिशत) के नाम शामिल हैं। वहीं, कॉमर्स संकाय के सर्वश्रेष्ठ पांच विद्यार्थियों में श्रीकृति केडिया (96.4 प्रतिशत), आकाश चन्द्र दे (95.6 प्रतिशत), आस्था सिंह, सुहानी मान्या एवं श्रुति सिंह (95.2 प्रतिशत), अनन्या सिन्हा (94.8 प्रतिशत), आनंद खेतान (94.6 प्रतिशत) के नाम शामिल हैं।
विद्यालय के प्राचार्य डॉ. ए एस गंगवार ने सभी सफल छात्र-छात्राओं को उनके बेहतर करियर और उज्जवल भविष्य के प्रति अपनी शुभकामनाएं व्यक्त कीं। उन्होंने मिठाई खिलाकर बच्चों को बधाई दी।