बोकारो ः गुरु गोबिंद सिंह एजुकेशनल सोसाइटीज टेक्निकल कैंपस, इंजीनियरिंग और मैनेजमेंट कॉलेज, बोकारो में ‘हैज़ार्डस ऑफ टोबैको – ए वर्ल्ड एविल’ किताब का पाठ व छात्रों के बीच वितरण हुआ, जिसके लेखक प्राचार्य सतबीर सिंह एसजीपीसी, अमृतसर हैं। यह जागरुकता कार्यक्रम कॉलेज के एनएनएस विंग द्वारा आयोजित हुआ।
पुस्तक वितरण से पहले कॉलेज के निदेशक डाॅ. प्रियदर्शी जरुहार ने पुस्तक का पाठ किया तथा बताया कि इतिहास में सिख गुरु गोबिंद सिंह व अनेक सम्राट/बादशाहों ने अपने राज्य में तम्बाकू निषेध के फरमान जारी किए थे। निदेशक डॉ. जरुहार ने इससे जुड़ी स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में छात्रों व श्रोताओं ने तंबाकू-सेवन के विरुद्ध शपथ ग्रहण किया। मंच संचालन प्रो. सिमरन भिम्जियानी ने किया।
कार्यक्रम का समन्वयन डाॅ. एपी बर्णवाल व एनएसएस की समन्वयक प्रो. सुषमा कुमारी ने किया। संस्थान के अध्यक्ष तरसेम सिंह और सचिव सुरेंद्र पाल सिंह ने इस सकारात्मक पहल पर सबको बधाई दी।