बोकारो ः डीपीएस चास के विद्यार्थियों ने सीबीएसई 12वीं की परीक्षा 2024 में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर अपने विद्यालय का नाम रौशन किया है। इस बार भी स्कूल का परीक्षा-परिणाम शत-प्रतिशत रहा। 12वीं के कॉमर्स संकाय में अनुज कुमार 92.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय टॉपर रहे। उन्हें एकाउंटेंसी में 94, बीएसटी में 95 तथा अर्थशास्त्र में 94 अंक मिले। वहीं, विज्ञान संकाय में अनिकेत राही 91.2 प्रतिशत अंक लाकर विद्यालय टॉपर बने। विज्ञान संकाय में ही अभिनव सिंह दूसरे और विकास कुमार तीसरे स्थान पर रहे। विषयवार टॉपर विद्यार्थियों में अवधेश कुमार पेंटिंग में 99, सक्षम चरणपहाड़ी गणित में 97, प्रत्यूष प्रियांक ग्राफिक्स में 97, अनुज कुमार शारीरिक शिक्षा में 97, अनिकेत राही रसायन विज्ञान में 95 अंक प्राप्त किए।
इसी तरह सीबीएसई 10वीं की परीक्षा में भी यहां के बच्चों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। इस बार भी स्कूल का परीक्षा-परिणाम शत-प्रतिशत रहा।
10वीं में दिलजीत कुमार 93.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय टॉपर रहे। उन्हें संस्कृत में 99, अंग्रेजी में 93, विज्ञान में 95, सोशल साइंस में 95 तथा आईटी में 89 अंक मिले। विषयवार टॉपर विद्यार्थियों में सोशल साइंस में अर्णव कुमार, संचिता, वैष्णवी रंजन और पीयूष कुमार को 99, संस्कृत में दिलजीत कुमार को 99, विज्ञान में गुरुजन मंडल 97, इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी में गुरुजन मंडल को 95, हिंदी में गुरुजन मंडल तथा आकांक्षा सिन्हा को 94, अंग्रेजी में सृष्टि अग्रवाल और दिलजीत कुमार को 93 अंक प्राप्त हुए।
इस अवसर पर डीपीएस चास की चीफ मेंटर डॉ. हेमलता एस मोहन ने विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि 12वीं तथा 10वीं बोर्ड में विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विद्यालय, शिक्षकों एवं अभिभावकों को गौरवान्वित किया है। यह शिक्षकों के सामूहिक प्रयास और विद्यालय में उपलब्ध उत्कृष्ट शैक्षणिक परिवेश का ही परिणाम है। उन्होंने उत्तीर्ण विद्यार्थियों के अभिभावकों और सभी शिक्षकों को इसके लिए बधाई दी। विद्यालय की प्रभारी प्राचार्य दीपाली भुस्कुटे ने कहा कि विद्यार्थियों के इस प्रदर्शन से विद्यालय परिवार गौरवान्वित है। विद्यालय के प्रो. वाइस चेयरमैन-एन. मुरलीधरन, प्रधानाध्यापिका सुदेशना सिन्हा व डीएस मेमोरियल सोसायटी चास के सचिव-सुरेश कुमार अग्रवाल ने भी बच्चों के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर उन्हें बधाई दी।