बोकारो ः तुपकाडीह स्टेशन रोड स्थित शक्ति स्थल मां दुर्गा मंदिर का 21वां स्थापना दिवस सोमवार को विधि-विधान के साथ मनाया गया। पुरोहित विकास पांडेय ने मंदिर कमिटी के अध्यक्ष सह- मुख्य यजमान राजू महतो (सपत्नीक) के हाथों दुर्गा सप्तशती पाठ, हवन, आरती आदि के बाद महाप्रसाद का वितरण किया।
ज्ञात हो कि इस मंदिर में मां भगवती के साथ-साथ कार्तिकेय, गणेश, सरस्वती, लक्ष्मी मां की अलौकिक शक्ति बिखेरती संगमरमर की मूर्तियां स्थापित हैं, जो एक अलग आभा बिखेरती है। यहां रोज सुबह और शाम होने वाली पूजा-अर्चना में श्रद्धालु शामिल होते हैं। मौके पर नीरज वर्णवाल, आशीष कुमार, प्रकाश महतो, संजय अग्रवाल, रामू वर्णवाल समेत दर्जनों श्रद्धालु पहुंचे।