झरनाडीह डीवीसी कॉलोनी में स्वच्छता अभियान चलाया गया

बोकारो ः चंद्रपुरा ताप विद्युत केंद्र प्रबंधन की ओर से मनाए जा रहे स्वच्छता पखवाड़ा के तहत मंगलवार को डीवीसी के अधिकारियों और कर्मचारियों ने चंद्रपुरा डीवीसी कॉलोनी झरनाडीह में स्वच्छता अभियान चलाकर शहर की सफाई की। इस अवसर पर महाप्रबंधक अविजीत घोष ने कहा कि शहर को स्वच्छ रखना हम सभी का दायित्व है। सभी के सहयोग से ही शहर स्वच्छ होगा और मनुष्य स्वस्थ रहेगा। उन्होंने कहा कि स्वच्छता के प्रति लोगों को हमेशा सजग रहने की जरूरत है। स्वच्छ समाज से ही स्वच्छ भारत का निर्माण संभव हो सकेगा, इसलिए  स्वच्छ समाज का निर्माण करना हम सभी का दायित्व है। मौके पर उप महाप्रबंधक संजीव कुमार, दिलीप कुमार, तरुणेश्वर प्रसाद, सत्येंद्र कुमार, ललन प्रसाद गुप्ता, परविंद कुमार, मोहम्मद ओमेर, अवधेश सिंह शेखावत, अक्षय कुमार, बद्रीनारायण राठिया, विजय कुमार वर्मा, के के वर्मा अशोक झा, तापस बाकुड़ा आदि मौजूद रहे।

Advertisements
Ad 7