बाहर की गंदगी दूर करने के लिए भीतर की गंदगी दूर करना जरूरी ः परियोजना प्रधान

डीवीसी ने स्वच्छता पखवाड़ा अभियान के तहत निकाली प्रभात फेरी

बोकारो थर्मल ः 
डीवीसी बोकारो थर्मल में स्वच्छता पखवाड़ा अभियान के तहत गुरुवार को एचओपी आनंद मोहन प्रसाद, वरीय जीएम एफजीडी एसएन प्रसाद, डीजीएम बीजी होलकर के नेतृत्व में बच्चों, डीवीसी कर्मचारियों एवं अधिकारियों के संग स्वच्छता को लेकर प्रभात फेरी एवं जागरुकता अभियान का आयोजन किया गया। प्रभात फेरी को एचओपी ने स्थानीय एडीएम बिल्डिंग के समक्ष से झंडा दिखाकर रवाना किया। इसमें स्थानीय प्रतिभा खोज युवा क्लब सहित स्कूलों के बच्चे शामिल हुए। बच्चे हाथों में तख्ती लिखे बैनर लेकर नारे लगा रहे थे। बच्चे राहगीरों, दुकानदारों एवं काॅलोनीवासियों से प्लास्टिक की बोतल एवं पॉलीथिन का उपयोग नहीं करने, अपने घर एवं आसपास साफ सफाई रखने, गंदगी नहीं फैलाने आदि के नारे लगा रहे थे। प्रभात फेरी एडीएम भवन से निकलकर पोस्ट आफिस रोड,सीएसआर कार्यालय, हाॅस्पिटल मोड़, डिग्री काॅलेज, मेन रोड, झारखंड चौक, जुबली पार्क होकर बोकारो क्लब फुटबाॅल मैदान के पास आकर समाप्त हो गई।
एचओपी ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि बाहर की गंदगी को दूर करने के पूर्व हमें अपने अंदर की गंदगी को दूर करने की ज्यादा जरुरत है। कहा कि गंदगी नहीं फैलाने एवं वातावरण को प्रदूषण मुक्त रखने को लेकर लोगों को जागरुक होने की जरूरत है। मौके पर वरीय प्रबंधक मैकेनिकल मनीष कुमार चौधरी, प्रबंधक एचआर सुनील कुमार,एसए अशरफ, शाहिद इकराम, भोला महतो, डीवीसी जमा दो विद्यालय के शिक्षक रमेश कुमार, प्रतिभा खोज युवा क्लब के कोच शिबू प्रजापति, बिनोद भाटिया, रविंद्र कुमार, भैरव महतो सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे।
Advertisements
Ad 7