दपुरे महाप्रबंधक ने किया बोकारो रेलवे क्षेत्र का भ्रमण

 

* स्टेशन के आसपास बने फुटपाथ दुकानों को हटाने का दिया निर्देश

 

बोकारो :
दक्षिण पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक अनिल कुमार मिश्रा 13 अगस्त को बोकारो रेलवे क्षेत्र का भ्रमण किया. उन्होंने रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करते हुए बदलाव के साथ अमृत भारत स्टेशन योजना में होने वाले कार्यों की जानकारी अधिकारियों से ली.

साथ ही रेलवे स्टेशन के बाहर का निरीक्षण करते हुए कहा कि आसपास फुटपाथ पर बने दुकानों को हटाने का भी निर्देश दिया. ताकि स्टेशन के आसपास किसी भी तरह का अतिक्रमण न दिखे. बोकारो रेलवे स्टेशन आने के बाद जीएम का स्वागत स्टेशन प्रबंधक ए.के. हालदार ने किया. करीब 2 घण्टा बोकारो रुकने के बाद कोटशिला स्टेशन के लिए रवाना हो गए. कोटशिला से पुरुलिया तक बिछाए गए रेलवे के डबल लाइन का निरीक्षण करते हुए आद्रा के लिए रवाना हो गए.

वही,बोकारो से कोटशिला जाने के क्रम में बोकारो विधायक प्रतिनिधि संजय त्यागी ने बोकारो से जुड़े मांग पत्र सौंपा. वहीं जीएम के साथ आद्रा डीआरएम एवं जोन के कई अधिकारियों की टीम मौजूद थे.

Leave a Reply