पोस्टल बैलेट मतगणना कर्मियों को दिया गया दूसरा प्रशिक्षण

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतगणना के दिशा – निर्देशों का अक्षरशः करें अनुपालन
=======================

आगामी 04 जून 2024 को लोकसभा आम निर्वाचन 2024 अंतर्गत 06 गिरिडीह संसदीय क्षेत्र के सभी विधानसभा क्षेत्रों में प्राप्त मतों की गणना होनी है। इसी क्रम में पोस्टल बैलेट मतगणना को लेकर सेक्टर टू स्थित बोकारो इस्पात सिनियर सेकेंडरी स्कूल (बीआइएसएसएस) सभागार में शनिवार को दूसरी बार पोस्टल बैलेट मतगणना के कार्य के लिए काउंटिंग असिस्टेंट (सीए), काउंटिंग सुपरवाइजर (सीएस) एवं माइक्रो ऑब्जर्वर (एमओ) को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम की अध्यक्षता उप विकास आयुक्त श्री संदीप कुमार ने किया। मौके पर प्रशिक्षण कोषांग के वरीय पदाधिकारी श्री सौरव कुमार भुवानिया, डीपीएलआर निदेशक श्रीमती मेनका, पोस्टल बैलेट कोषांग की नोडल पदाधिकारी श्रीमती वंदना शेजवलकर, श्री श्रवण कुमार झा समेत अन्य उपस्थित थे।

मौके पर उप विकास आयुक्त ने कहा कि प्रशिक्षण में जो बातें बताई जा रही है, उसका अनुपालन सुनिश्चित करेंगे। कोई भी कार्य अपनी मन-मर्जी से नहीं करना है। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतगणना को लेकर जारी दिशा – निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन करेंगे। उन्होंने क्रमवार पोस्टल बैलेट की गणना हेतु विस्तार पूर्वक जानकारी दी। पोस्टल बैलेट पेपर खोलने एवं विभिन्न प्रपत्रों (प्रपत्र 13 सी, प्रपत्र 13ए एवं प्रपत्र 13) के संबंध में विस्तार से बताया।

कहा कि पोस्टल बैलेट मतगणना को लेकर मतगणना केंद्र (कृषि उत्पादन बाजार समिति, आइटीआ मोड़ चास) में दो हॉल बनाया गया है। उन्होंने सभी कर्मियों को पूर्वाह्न 05 बजे मतगणना केंद्र पहुंचने, नियुक्ति पत्र/परिचय पत्र प्राप्त करने, नाश्ता करने एवं मतगणना हॉल में ससमय पहुंचने का निर्देश दिया। कहा कि कहीं कोई चूक नहीं होनी चाहिए। पूर्वाह्न 08 बजे (सीसीटीवी/वीडियो ग्राफी के निगरानी में) पोस्टल बैलेट के माध्यम से प्राप्त मतों की गणना प्रारंभ होगी।

मौके पर प्रशिक्षण कोषांग के वरीय पदाधिकारी श्री सौरव कुमार भुवानिया, डीपीएलआर निदेशक श्रीमती मेनका, पोस्टल बैलेट कोषांग की नोडल पदाधिकारी श्रीमती वंदना शेजवलकर, जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी श्री धनंजय कुमार ने मतगणना कर्मियों को विस्तार से ईटीपीबीएस एवं पोस्टल बैलेट के मतों की गणना की जानकारी दी। काउंटिंग असिस्टेंट (सीए), काउंटिंग सुपरवाइजर (सीएस) एवं माइक्रो ऑब्जर्वर (एमओ) का क्या कार्य और क्या दायित्व हैं, उसके संबंध में विस्तार से बताया। उन्होंने मतगणना संपन्न कराने की संपूर्ण प्रक्रिया को पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से प्रोजेक्टर पर दिखाया।