बोकारो :
हिन्दू महापर्व पर वर्तमान झारखण्ड प्रशासन तो शुरू से खानपूर्तियाँ करता रहा है पर 2023 के हिन्दू महापर्व छठ में बीएसएल के अधिकारी भी निस्तेज नज़र आ रहे हैं। प्रत्येक वर्ष बोकारो के सभी घाटों की पूरी सफाई करवाई जाती थी, किन्तु इस वर्ष ऐसा नहीं देखा गया। ऐसे में हिन्दू भावनाओं और हिन्दू महापर्व के प्रति अस्पृश्यता साफ़ झलकती है।
ये 18 नवम्बर को शाम की तस्वीरें इसका प्रमाण हैं। वैसे ये तस्वीरें सेक्टर 6 के घाटों की हैं किन्तु ऐसे गंदे घाट कई किनारों पर इसी स्थिति में हैं। बिजली की व्यवस्था तो खैर, जेसीबी ही चलवा देते घाटों पर।
अब यह लापरवाही बोकारो के कामचोर अधिकारीयों की है या उनकी नीतियों की, यह तो वही जानें; किन्तु यह साफ़ है कि बोकारो, झारखण्ड में हिन्दू पर्व-महापर्व का कोई सम्मान नज़र नहीं आ रहा।