लुगुबुरू से शुरू हुआ संवाद का नया अध्याय, तिलैया में बोकारो उपायुक्त ने की रात्रि चौपाल की शुरुआत

  • आपके चेहरे पर खुशी आएं… पूरा प्रशासनिक परिवार आपके सहयोग के लिएः उपायुक्त अजय नाथ झा

बोकारो जिले के गोमिया प्रखंड अंतर्गत ललपनिया पंचायत के तिलैया गांव में शनिवार को रात्रि चौपाल का आयोजन किया गया, जिसकी शुरुआत उपायुक्त अजय नाथ झा ने की। दीप प्रज्वलन से कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की गई। इस अवसर पर जिला, अनुमंडल और प्रखंड स्तरीय सभी अधिकारी-कर्मी मौजूद रहे।

उपायुक्त ने सीधे जनता से संवाद करते हुए कहा कि प्रशासन आपके सहयोग के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उन्होंने बताया कि अब प्रत्येक मंगलवार और शुक्रवार को बीडीओ व सीओ जनता दरबार लगाएंगे, जहां आमजन अपनी समस्याएं रख सकेंगे। उन्होंने कहा कि “गर्व होना चाहिए कि हम आदिवासी समाज से आते हैं। इस क्षेत्र की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत को बचाने और विकास को साथ लेकर आगे बढ़ना हमारा साझा कर्तव्य है।”

उन्होंने जनता से बिचौलियों से दूर रहने और सीधे प्रशासन से संपर्क करने की अपील की। उन्होंने भरोसा दिलाया कि सभी शिकायतों और आवेदनों पर एक सप्ताह के भीतर जांच कर कार्रवाई की जाएगी। मौके पर आजीविका के नए साधनों जैसे मधुमक्खी पालन और मशरूम उत्पादन को लेकर संभावनाओं पर चर्चा हुई।

रात्रि चौपाल में लोगों ने स्वास्थ्य, शिक्षा और योजनाओं से संबंधित मुद्दों पर बातचीत की। उपायुक्त ने तत्क्षण संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए और परिसंपत्तियों का वितरण भी किया गया। लाभुकों को परिसंपत्तियां डीपीएलआर मेनका, एसी मो. मुमताज अंसारी, जिला परिवहन पदाधिकारी वंदना शेजवलकर, डीसीएलआर प्रभाष दत्ता व आपूर्ति पदाधिकारी शालिनी खालखो द्वारा दी गईं।

इसके अलावा उपायुक्त ने लुगुबुरू घंटाबाड़ी धोरोमगाढ़ पूजा आयोजन समिति के अध्यक्ष बब्ली सोरेन समेत अन्य सदस्यों से भी बैठक की और पूजा आयोजन को लेकर आर्गनाइजिंग कमेटी के गठन पर सहमति बनी। उन्होंने श्यामली गेस्ट हाउस में सभी समस्याओं को सुना और समाधान का आश्वासन दिया।

लुगुबुरू में चल रहे विकास कार्यों—स्टेज, पार्किंग और चिल्ड्रेन पार्क का निरीक्षण करते हुए उन्होंने भवन निर्माण निगम को निर्देश दिया कि प्राकृतिक सौंदर्य बनाए रखते हुए कार्यों में तेजी लाएं और अक्टूबर माह तक सभी कार्य पूरे करें। पौराणिक ओखली को संरक्षित करने का भी निर्देश दिया गया।

 

अंत में सभी अधिकारियों ने बाबा लुगु के मंदिर में पूजा-अर्चना कर जिले और राज्य की सुख-समृद्धि की कामना की। इस आयोजन के माध्यम से प्रशासन ने न सिर्फ अपनी उपस्थिति दर्ज कराई, बल्कि विश्वास और भागीदारी के नए अध्याय की भी शुरुआत की।

Advertisements
Ad 7