डिटेंशन सेंटर से फरार बांग्लादेशी राजमहल थाना में नाम दर्ज आरोपी हजारीबाग पुलिस ने 15 घंटे में किया गिरफ्तार

दीपक कुमार केसरी की रिपोर्ट

साहिबगंज जिले के :राजमहल थाना प्रभारी ने गुलाम सरवर बताया कि बांग्लादेशी घुसपैठ को लेकर राजमहल में कांड संख्या 44/23 में नजमुल हलधर सजवार कैदी हुआ था जो कि उसे राजमहल से दुमका जेल शिफ्ट कर दिया गया था जो की दुमका से1 मार्च 2025 को हजारीबाग डिस्टेंशन सेंटर भेजा गया था

डिटेंशन सेंटर से फरार तीनों बांग्लादेशी पकड़े गए, 15 घंटे के अंदर पुलिस ने ऐसे किया गिरफ्तार; 6 जवान सस्पेंड

हजारीबाग पुलिस ने डिटेंशन सेंटर से फरार हुए तीन बांग्लादेशी नागरिकों को 15 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया। एसपी अंजनी कुमार अंजन ने बताया कि दो आरोपियों को बंगाल सीमा से और एक को धनबाद रेलवे स्टेशन से पकड़ा गया। सुरक्षा में लापरवाही के चलते छह जवान निलंबित कर दिए गए हैं। तीनों पर झारखंड के विभिन्न थानों में

तीन बांग्लादेशी नागरिक डिटेंशन सेंटर से फरार |

हजारीबाग पुलिस ने 15 घंटे में किया गिरफ्तार |

सुरक्षा में लापरवाही पर छह जवान निलंबित |

बांग्लादेशी नागरिकों का आपराधिक रिकॉर्ड

1. रीना खान उर्फ फिना देवी के उपर 2018 में
जामताडा जिला के मिहिजाम थाना काण्ड सं०-15/2018 दर्ज है। इस पर धोखाधड़ी और फर्जीवाड़ा का आरोप है, जिसमें ट्रायल चल रहा है। इसके अलावा इस पर जामताड़ा थाना में अपहरण की प्राथमकी दर्ज है।

2. निफा अख्तर उर्फ खुशी के उपर रांची के बरियातु थाना में फर्जीवाड़ा और साजिश का मामला दर्ज है।

3. मो. नजमुल हलधर के खिलाफ साहेबगंज के राजमहल थाना कांड सं0-44/23, दर्ज है।