धनबाद पहुंचे केंद्रीय कोयला मंत्री, कार्यक्रम में हुआ हंगामा, सांसद धुल्लू महतो के खिलाफ लगे नारे

Dhanbad : केंद्रीय कोयला मंत्री जी किशन रेड्डी बीसीसीएल सिजुआ क्षेत्र के बांसजोड़ा में आग प्रभावित भूस्खलन क्षेत्र का दौरा करने धनबाद पहुंचे। इस दौरान गांव वालों ने हंगामा खड़ा कर दिया। स्थानीय लोगों ने धनबाद सांसद धुल्लू महतो के खिलाफ नारेबाजी की। लोगों ने खुलकर सांसद का विरोध किया और कुछ समय के लिए वहां काफी हंगामा हुआ। पुलिस और सीआईएसएफ की टीम लोगों को शांत कराने में जुट गई। कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस और सीआईएसएफ की टीम ने हंगामा शांत किया।

सांसद के समर्थक मंच से आउटसोर्सिंग कंपनियों में रोजगार देने की बात कर रहे थे। समर्थकों ने मंच से गुंडों को कंपनी में काम देने की बात कही। इसके बाद लोग नाराज हो गए और कार्यक्रम के दौरान हंगामा करने लगे और विरोध करने लगे। इसके बाद लोगों ने सांसद धुल्लू महतो के खिलाफ नारेबाजी की। मौके पर मौजूद पुलिस और सीआईएसएफ की टीम ने काफी प्रयास के बाद लोगों को शांत कराया।

इससे पहले, केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी ने बांसजोड़ा के आग प्रभावित और भूस्खलन क्षेत्र का दौरा किया। इसके बाद उन्होंने लोगों को जल्द ही सुरक्षित पुनर्वास और उचित मुआवजे का आश्वासन दिया। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को स्थिति से अवगत कराने का आश्वासन भी दिया।

केंद्रीय कोयला मंत्री जी किशन रेड्डी के अलावा, सांसद धुल्लू महतो, कोयला सचिव अमृतलाल मीना, कोल चेयरमैन पीएम प्रसाद, डीसी माधवी मिश्रा, बीसीसीएल सीएमडी समीरन दत्ता, सिटी एसपी अजीत कुमार, डीएसपी, बीसीसीएल जीएम और वरिष्ठ बीसीसीएल अधिकारी कार्यक्रम के दौरान मंच पर मौजूद थे।

Advertisements
Ad 7