डुमरी उपचुनाव: भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच वोटिंग शुरू, 9 बजे तक हुए 11.40 फीसदी मतदान

 

गिरिडीह। डुमरी विधानसभा उपचुनाव में आज सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हो गई है. सुबह सात बजे से शाम पांच तक सभी 373 बूथों पर 2 लाख 98 हजार 629 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर 6 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे.

डुमरी विधानसभा उपचुनाव में डुमरी में 199, नावाडीह प्रखंड में 129 और चंद्रपुरा में 45 मतदान केंद्र समेत कुल 373 मतदान केंद्र बनाये गये हैं. ये सभी मतदान केंद्र के 240 भवनों में स्थित है. वहीं निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न कराने हेतु पूरे विधानसभा क्षेत्र में तीन महिला मतदान केंद्र और दस मॉडल मतदान केंद्र बनाया गया है. जिसमे व्यापक सुरक्षा व्यवस्था के बीच वोट डाले जा रहे हैं। इस उपचुनाव में डुमरी में 1,59,596, नावाडीह में 1,02,736 और चंद्रपुरा प्रखंड में 36,295 मतदाता समेत कुल 2,98,627 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सभी छह प्रत्याशियों झामुमो की बेबी देवी, आजसू की यशोदा देवी और एआईएमआईएम के प्रत्याशी अब्दुल मोबीन रिजवी के अलावे तीन निर्दलीय प्रत्याशी जिनमे कमल प्रसाद साहू, नारायण गिरी व रोशनलाल तुरी के भाग्य को ईवीएम में कैद करने में जुटे है।

बता दें कि मतदान के लिए प्रशासन ने मुकम्मल तैयारी की है. संवेदनशील और अति संवेदनशील मतदान केन्द्रों में सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. शांतिपूर्ण मतदान को लेकर राज्य पुलिस बल के अलावा सीआरपीएफ की 8, सैप की 13, ईसीएचओ की 14 कंपनी, 710 पुलिस अधिकारी और जवानों को लगाया गया है.

Leave a Reply