गणपति बप्पा मोरया: GGSESTC कांड्रा में श्री गणपति विसर्जन का आयोजन संपन्न

बोकारो: आज दिनांक 17 सितंबर 2024 को GGSESTC कांड्रा के निदेशक डॉ. प्रियदर्शी जरुहार के आवास में विघ्नहर्ता श्री गणपति का भव्य विसर्जन समारोह संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में कॉलेज परिसर में रहने वाले प्राध्यापक, कर्मचारी, छात्र-छात्राएं और अन्य गणमान्य लोग शामिल हुए। पूरे कार्यक्रम में भक्तों में हर्षोल्लास और धार्मिक भावना की झलक साफ देखी गई।

गणेश उत्सव के अंतिम दिन की शुरुआत पूजा-अर्चना से हुई। कांड्रा के प्रसिद्ध पुजारी ध्रुव पंडित ने मंत्रोच्चार के साथ विधिपूर्वक गणपति की पूजा संपन्न करवाई। इसके बाद गणेश प्रतिमा के सामने भक्तों ने सामूहिक आरती की और गुलाल का टीका लगाया। वातावरण में ‘गणपति बप्पा मोरया’ के जयकारे गूंज उठे।

गणेश प्रतिमा का विसर्जन निकट स्थित सरोवर में किया गया। विसर्जन यात्रा में छात्र-छात्राओं और प्राध्यापकों ने मिलकर हिस्सा लिया। इस दौरान आतिशबाजी से पूरा माहौल उत्सवमय हो गया। सभी श्रद्धालु गणपति बप्पा की विदाई के दौरान भावुक हो गए, साथ ही अगले वर्ष पुनः आने का आह्वान करते हुए ‘गणपति बप्पा मोरया, अगले बरस तू जल्दी आ’ के नारों के साथ यात्रा पूरी की गई।

विसर्जन के पश्चात सभी श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद वितरण किया गया। कार्यक्रम की विशेषता यह रही कि इसमें सभी वर्गों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपने विश्वास और श्रद्धा को प्रदर्शित किया। निदेशक डॉ. प्रियदर्शी जरुहार ने इस अवसर पर कहा, “श्री गणपति का आशीर्वाद हम सभी पर बना रहे और हर वर्ष इस प्रकार का उत्सव हमारी एकता और श्रद्धा को मजबूत करता रहे।”

यह धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजन न केवल संस्थान के सदस्यों के लिए बल्कि आस-पास के लोगों के लिए भी विशेष आकर्षण का केंद्र बना। कार्यक्रम के समापन पर सभी ने अगले वर्ष फिर से गणेश उत्सव को और भी भव्य तरीके से मनाने का संकल्प लिया।