धड़ल्ले से किया जा रहा है कच्चा कोयला का कारोबार

 

डुमरी। डुमरी एवं निमियाघाट थाना क्षेत्र के में इन दिनों पोड़ा कोयला के आड़ में कच्चा कोयला का कारोबार धड़ल्ले से किया जा रहा है। जिससे सरकार को राजस्व की तो हानि हो ही रही है। साथ ही राष्ट्रीय संपत्ति की लूट जमकर की जा रही है।

बतांदें कि फुसरो के रास्ते नावाडीह होते हुए बेरमो मोड़ समीप स्थित बायपास रोड एवं अन्य सुरक्षित स्थानों पर भंडारण कर प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में अवैध कोयले का धंधा धड़ल्ले से किया जा रहा है।जानकारी के अनुसार प्रत्येक दिन दर्जनाधिक टेम्पो से माल गिरा कर बोलेरो पिक अप से कोडरमा भेजा जा जाता है। साथ ही क्षेत्र के लाइन होटलों में आपूर्ति की जाती है।

इस अवैध कारोबार में क्षेत्र के कतिपय लोग शामिल है। जिसे फुसरो से संतोष नामक व्यक्ति टेम्पों एवं मारूति से बोरियों में भर कर भेजता है। जिसपर अंकुश लगाने की आवश्यकता है। लेकिन ना जाने किन कारणों से क्षेत्र की पुलिस अपनी आंख बंद किये हुए है।

धनबाद के रास्ते से ट्रकों से कोयले का अवैध धंधा करने वाले के विरूद्ध क्षेत्र की पुलिस पूरी कड़ाई से कार्रवाई की है। लेकिन टेम्पों व बाइकों से प्रत्येक दिन की अहले सुबह होने वाले कोयले के अवैध धंधे पर कार्रवाई नहीं करना कई प्रश्न खड़े करते हैं। हालांकि दोनों थाना की पुलिस ऐसे अवैध कारोबार के संचालन से इंकार करते हैं लेकिन सच्चाई इससे इतर है।

Leave a Reply