बाबा दुःख हरण नाथ मंदिर में भजन कार्यक्रम में प्रिया मल्लिक के गीतों पर झूमे श्रद्धालु

 

गिरिडीह। सावन की अंतिम सोमवारी के अवसर पर बाबा दुखहरण नाथ मंदिर परिसर में भजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे प्रसिद्ध गायक सह सांसद मनोज तिवारी और गायिका प्रिया मल्लिक के गाये गीतों ने न केवल श्रद्धालुओं का मन मोह लिया। बल्कि पंडाल में मौजूद श्रद्धालु उनके गीतों और भजनों पर झमकर झूमे।

इस दौरान पूरा पंडाल बोल बम और हर हर महादेव के जयकारों से गूंज उठा। कार्यक्रम के दौरान सांसद सह गायक मनोज तिवारी ने घोषणा किया कि आगामी 2 नवम्बर को दो दिवसीय कार्यक्रम में शिरकत करने बाबा बागेश्वर के नाम से मशहूर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री गिरिडीह आयेंगे। यहाँ उनका दो दिवसीय दरबार 2 एंव 3 नवम्बर को सजेगा। इस दौरान मनोज तिवारी ने भी बाबा भोलेनाथ के कई भक्तिगीत भी प्रस्तुत किये।
इस दौरान मनोज तिवारी के साथ सामाजिक कार्यकर्ता विनोद सिन्हा समेत आयोजन समिति के अन्य सदस्य भी मंच पर मौजूद थे।

Advertisements
Ad 7

Leave a Reply