बंद घर की छत पर एक व्यक्ति का शव पड़ा मिला

जामताड़ा :
जामताड़ा थाना क्षेत्र के फागुडीह गांव में 6 सितंबर बुधवार की सुबह दिलीप मंडल के बंद घर की छत पर एक व्यक्ति का शव पड़ा देख आसपास के लोगों में अफरातफरी मच गई. खबर फैलते ही ग्रामीणों की भीड़ जुट गई. सूचना पाकर जामताड़ा थाना के एसआई रजनीश कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. सुपाईडीह की मुखिया स्टेशिला हेंब्रम ने शव की पहचान सर्खेलडीह गांव निवासी सफाउल अंसारी के रूप में की. ग्रामीणों का आरोप है कि सफाउल अंसारी चोरी की नियत से रात में छत पर चढ़ा होगा और रात के अंधेरे में छत के ऊपर से गुजरे 11 हजार वोल्ट के हाइटेंशन तार की चपेट में आकर उसकी मौत हो गई.करंट से उसका शरीर पूरी तरह झुलसा हुआ था.

बुधवार की सुबह जब बिजली मिस्त्री खंभा पर चढ़कर तार को दुरुस्त कर रहा था. तभी उसकी नजर शव पर पड़ी. बिजली मिस्त्री शोर मचाने पर ग्रामीणों ने छत पर चढ़कर शव को देखा. थाना प्रभारी अब्दुल रहमान ने कहा कि प्रथम दृष्टया यह प्रतीत हो रहा है कि युवक चोरी की नियत से छत पर चढ़ा होगा और हाईटेंशन तार की चपेट में आ गया. थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक सफाउल अंसारी का पुराना अपराधिक रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है.

Leave a Reply