कौन हो तुम ? —-
सागर सी गहरी आँखों वाली ,
कौन हो तुम ये मुझे बता ।
सूरज की क्या प्रथम किरण हो ,
या चन्दा की मधु मुस्कान ।
या बसन्त की मधुर पवन हो ,
या कोयल की मधुरी तान ।
हिरनी सी चंचल आँखों वाली,
कौन हो तुम ये मुझे बता ।
सागर सी गहरी आँखों वाली,
कौन हो तुम ये मुझे बता ।
क्या भवँरों की गुंजन हो तुम ,
या चिड़ियों की कलरव गान ।
या फूलों की मधुर महक हो ,
या सौंदर्य कि देवि महान ।
झील सी नीली आँखों वाली ,
कौन हो तुम ये मुझे बता ।
सागर सी गहरी आँखों वाली ,
कौन हो तुम ये मुझे बता ।
रचनाकार :
ब्रह्मेश्वर नाथ मिश्र