आज दिनांक 31/ 8/ 2023 को राज्य स्तरीय पंचायत स्तरीय सचिवालय स्वयंसेवक संघ झारखंड प्रदेश के द्वारा राज भवन के पास अपने 5 सूत्री मांगों को लेकर 55 दिनों से अनिश्चितकालीन कालीन धरना प्रदर्शन कर रहे हैं । प्रदेश अध्यक्ष चंद्रदीप कुमार के द्वारा बताया गया कि आज रक्षाबंधन के पर्व में भी हम अपनी बहनों को धरना स्थल पर ही बुलाकर राखी बंधवाए और हमारी बहनों ने भगवान से प्रार्थना किया है कि माननीय मुख्यमंत्री को सद्बुद्धि और ज्ञान दें कि हमारे भाइयों की जो मांग है वह माननीय मुख्यमंत्री मान जल्द से जल्द इनकी मांगों को पूरा करें। हमारे भाईयों से मिलकर वार्ता करें। इनके न दुख दर्द को समझे ताकि हम सभी बहने भी माननीय मुख्यमंत्री से खुश रहें और हम लोग भी इनका मंगल कामना करें कि आने वाले चुनाव में भी सत्ता में यही रहें फिर से मुख्यमंत्री यही बने और अगर हमारे भाइयों की मांग पूरा नहीं होती है तो हम सभी बहनों का हाय लगेगी और यह सरकार फिर दोबारा सत्ता में नहीं आएगी। आज के इस धरना प्रदर्शन में मुख्य रूप से प्रदेश अध्यक्ष चंद्रदीप कुमार, रांची जिला अध्यक्ष गौतम कुमार कुशवाहा, प्रभात भूषण, इम्तियाज अहमद, अजय महतो, अब्दुल रशीद, वाजदा, बबली, देवंती,सुमन, सरिता, बनिता, पवन अमित, संजय, रामसागर, तोसीफ एवं सैकड़ो की संख्या में स्वयंसेवक शामिल रहें।