बोकारो स्टील प्लांट के पास सेक्शन के पास यूनियन का प्रदर्शन

ठेका मजदूरों के अधिकारों को लेकर प्रबंधन गंभीर नहीं : रामाश्रय सिंह

बोकारो ! बोकारो इस्पात कामगार यूनियन एटक ने ठेका मजदूर प्रकोष्ठ की ओर से आज दिन शुक्रवार सुबह में बोकारो स्टील प्लांट के पास सेक्शन के पास प्रदर्शन किया. जिसकी अध्यक्षता मोईन आलम ने की. सभा को सम्बोधित करते हुए यूनियन के महामंत्री रामाश्रय प्रसाद सिंह ने कहा कि बोकारो स्टील प्लांट और बोकारो पावर सप्लाई का प्रबंधन संवेदनहीन हो गया है. प्रबंधन द्वारा ठेका मजदूरों पर जुल्म किया जा रहा है. वहीं बोकारो स्टील प्लांट एवं बोकारो पावर सप्लाई नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है. सीएलसी नियमों का पालन नहीं हो रहा है. प्लांट के अन्दर संवेदकों का एक क्षत्रिय राज कायम हो गया है. न्यूनतम मजदूरी भी मजदूरों को नहीं मिल पा रही है. न्यूनतम मजदूरी की मांग की जाती है तो काम से बाहर का रास्ता दिखा दिया जाता है. वहीं बोकारो पावर सप्लाई कम्पनी के सीईओ एवं मुख्य महाप्रबंधक से लगातार वार्ता होने के बाद भी काम पर बैठे सात मजदूरों को अभी तक संवेदक द्वारा गेट पास नहीं बनाना दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति को पैदा करती है.ऐसे स्थिति में मजदूरों की लड़ाई तेज होगी.

मौके पर ओम प्रकाश, पप्पू, सहदेव, रंजीत रवानी, वीरेन, ज्योति लाल मांझी, राम दास मुर्मू, राजू बाउरी, जैनुद्दीन अन्सारी, हरि रजक, रंजीत, गफ्फार, नूर आलम, रविन्द्र राय, गुलाम,शकी इमाम व ओम प्रकाश मौजूद थे.

Leave a Reply